फिरोजाबाद: बदमाशों की धरपकड़ के लिए जनपद में चल रहे 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' में एक ऐसा अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा, जो न केवल उत्तर कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है बल्कि 36 केसों में फरार चल रहा था. बदमाश को काफी दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी. रविवार को पुलिस ने बदमाश को सुभाष तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि फरार और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए फिरोजाबाद पुलिस इन दिनों ऑपरेशन चक्रव्यूह चला रही है. इस ऑपरेशन के तहत वैसे तो कई बदमाश पकड़े जा चुके हैं, लेकिन रविवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी, जब उत्तर कोतवाली पुलिस ने सुभाष तिराहे से हिस्ट्रीशीटर प्रमोद यादव उर्फ मिन्ना चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने बताया कि प्रमोद यादव उर्फ मिन्ना चौधरी पर करीब 36 केस दर्ज हैं. वह उत्तर कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसकी काफी समय से तलाश की जा रही थी. पुलिस की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि मिन्ना चौधरी पर हत्या, लूट और रंगदारी मांगने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. आरोपी के कब्जे से एक रिवॉल्वर, 32 बोर का 10 कारतूस भी बरामद हुआ है.