फिरोजाबाद : जिले में थाना बसई मोहम्मपुर पुलिस ने रविवार को एक जालसाज युवक को गिरफ्तार किया. युवक खुद को समाज कल्याण विभाग का अधिकारी बताकर योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना प्रभारी बसई मोहम्मदपुर कृपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए जालसाज का नाम सर्वेश पुत्र सनक सिंह है. वह रसूलपुर थाना क्षेत्र के गांव बरगदपुर का रहने वाला है. पुलिस ने इस शातिर युवक को रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान फतेहाबाद रोड गढ़ी तिवारी के निकट वर्मा जी की मूर्ति के पास से पकड़ा. जालसाज के कब्जे से पांच आधारकार्ड, दो पैन कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक निर्वाचन आयोग का पहचान पत्र, एक मोबाइल, अपाचे बाइक बरामद की गई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर है. वह खुद को अधिकारी बताकर भोलेभाले ग्रामीणों से ठगी करता था. युवक ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे शादी के लिए अनुदान, सरकारी कर्ज एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करता था. इस युवक के बारे में पुलिस को शिकायतें मिल रहीं थीं. उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर ऐसे जालसाजों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत युवक को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वह कितने लोगों से ठगी कर चुका है, इसकी जानकारी ली जा रही है. पकड़े गए आरोपी पर धारा 420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
उप मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश : छह जून को फिरोजाबाद में आयोजित एक व्यापारी सम्मेलन में भाग लेने आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि कुछ लोग ग्रामीण इलाकों में रहने वाले भोलेभाले लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के नाम पर उनका आधारकार्ड ले लेते हैं. आधार पर अपना नंबर उसमें दर्ज करा लेते हैं. इसी आधार कार्ड को जीएसटी के रजिस्ट्रेशन में लगा कर अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में 20 हजार का इनामी जालसाज गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से हड़पी थी करोड़ों की जमीन