ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में चार दिन से लापता युवक की बेरहमी से हत्या, खंडहर में मिला शव

फिरोजाबाद में चार दिन से लापता युवक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. युवक का शव खंडहर में मिला है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 8:02 AM IST

फिरोजाबादः यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक का चेहरा कुचला होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि युवक का चेहरा ईंटों से कुचल गया होगा. युवक का शव मंगलवार को एक खंडहर से बरामद हुआ है. यह युवक चार दिन पूर्व अचानक लापता हुआ था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले जाकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.



पुलिस के मुताबिक टूंडला थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर का रहने वाला 20 वर्षीय युवक करन 13 जनवरी को अचानक लापता हो गया था. 14 जनवरी को परिजनों ने करन की गुमशुदगी कोतवाली टूंडला में दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि मंगलवार को एक युवक का शव गांव मोहम्मदाबाद के पास खंडहरनुमा मकान में मिलने की जानकारी मिली.

कोतवाली टूंडला पुलिस करन के परिजनों को लेकर गांव मोहम्मदाबाद पहुंची तो परिजनों ने शव की शिनाख्त करन के रूप में की. युवक का चेहरा कुचला हुआ था.जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में परिजनों से बातचीत की. इस बाबत एसएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी के आधार पर पुलिस करन की तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी. उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा भी कुछ लोगों पर हत्या किए जाने का शक जाहिर किया गया है. उन्हें हिरासत में लेने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.

फिरोजाबादः यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक का चेहरा कुचला होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि युवक का चेहरा ईंटों से कुचल गया होगा. युवक का शव मंगलवार को एक खंडहर से बरामद हुआ है. यह युवक चार दिन पूर्व अचानक लापता हुआ था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले जाकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.



पुलिस के मुताबिक टूंडला थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर का रहने वाला 20 वर्षीय युवक करन 13 जनवरी को अचानक लापता हो गया था. 14 जनवरी को परिजनों ने करन की गुमशुदगी कोतवाली टूंडला में दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि मंगलवार को एक युवक का शव गांव मोहम्मदाबाद के पास खंडहरनुमा मकान में मिलने की जानकारी मिली.

कोतवाली टूंडला पुलिस करन के परिजनों को लेकर गांव मोहम्मदाबाद पहुंची तो परिजनों ने शव की शिनाख्त करन के रूप में की. युवक का चेहरा कुचला हुआ था.जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में परिजनों से बातचीत की. इस बाबत एसएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी के आधार पर पुलिस करन की तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी. उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा भी कुछ लोगों पर हत्या किए जाने का शक जाहिर किया गया है. उन्हें हिरासत में लेने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान को भी 11 वस्तुओं से कराया जाएगा स्नान, जानिए

ये भी पढ़ेंः खरमास खत्म: शादी-ब्याह का मौसम आया, अब शुरू होंगे शुभ काज; जानिए शुभ मुहूर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.