फिरोजाबाद: जनपद में गुरुवार को नगर निगम के एक ट्रैक्टर चालक की कूड़े के ढेर में दबकर मौत हो गई. दरअसल में चालक ट्रैक्टर में कूड़ा भरकर खत्ता घर में डालने के लिए लेकर गया था. लेकिन, ट्रैक्टर की लिफ्ट में कुछ खराबी आ गई और सही करने के दौरान कूड़ा चालक के ऊपर गिर गया. जिसमें दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक इसी तरह चालक के भाई की भी मौत हो हुई थी.
जनपद के नारखी थाना क्षेत्र में गांव पचवान की काशीराम कॉलोनी में रहने वाले पवन शर्मा नगर निगम में ठेके पर ट्रैक्टर चलाते हैं. शहर में जो कूड़ा निकलता है उसे ट्रैक्टर में भरकर दक्षिण थाना क्षेत्र के गांव बासठ के पास उसे खत्ता घर में डाला जाता है. गुरुवार को पवन शर्मा अपने एक सहयोगी अमन के साथ इसी कूड़े को डालने के लिए खाता घर पर गए थे. जब कूड़ा ट्रैक्टर से खाली कराया जा रहा था, तभी ट्राली की लिफ्ट में कुछ दिक्कत आ गई. पवन शर्मा और अमन उस खराबी को ठीक कर रहे थे. इस दौरान अचानक लिफ्ट ऊपर उठ गई और कूड़ा भरभराकर कर दोनों के ऊपर गिया. जिसमें दोनों दब गए.
दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. जहां पवन शर्मा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा और महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के अलावा नगर निगम के अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी ने परिजनों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. पवन के परिजनों ने यह भी बताया की लगभग डेढ़ साल पहले पवन के भाई विशाल की भी मौत इसी तरह हुई थी. वह पानी का टैंकर चलाते थे. एक दिन अचानक इसी टैंकर के नीचे दबकर उसकी भी मौत हो गई थी.
यह भी पढे़ं: पानी से भरे गढ्ढे में उतरकर लोगों ने नगर निगम का किया विरोध, देखें वीडियो
यह भी पढे़ं: थाने का गेट गिरने से हुई ट्रैक्टर चालक की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा