फिरोजाबादः जनपद की कोतवाली उत्तर पुलिस ने धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के जरिये धर्मशाला की जमीन को अपने नाम करने और उसमें अनाधिकृत तरीके से तोड़फोड़ कर कमर्शियल दुकानों का निर्माण कराने के आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. धर्मशाला की मालिक की तरफ से साल 2021 में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. कार्रवाई न होने पर कुछ दिन पहले इस मामले की शिकायत एसएसपी से की थी. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.
-
थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा धोखाधडी व कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रापर्टी को अपने नाम कराने वाले अभियुक्त दीपक की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गयी बाइट । @Uppolice @IpsAshish pic.twitter.com/gTQybqr9FV
— Firozabad Police (@firozabadpolice) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा धोखाधडी व कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रापर्टी को अपने नाम कराने वाले अभियुक्त दीपक की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गयी बाइट । @Uppolice @IpsAshish pic.twitter.com/gTQybqr9FV
— Firozabad Police (@firozabadpolice) September 2, 2023थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा धोखाधडी व कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रापर्टी को अपने नाम कराने वाले अभियुक्त दीपक की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गयी बाइट । @Uppolice @IpsAshish pic.twitter.com/gTQybqr9FV
— Firozabad Police (@firozabadpolice) September 2, 2023
सीओ सिटी कमलेश कुमार के मुताबिक साल 2021 में नरेंद्र जैन ने कोतवाली उत्तर में एफआईआर दर्ज करायी थी. जिसके मुताबिक, नरेंद्र जैन ने सदर बाजार में मूलचंद की धर्मशाला का निर्माण कराया था और इसमें मैनपुरी के रहने वाले राजेश शर्मा को व्यवस्थापक नियुक्त किया था. बाद में राजेश शर्मा के बेटे दीपक शर्मा ने धर्मशाला में रहने की अनुमति मांगी और वह उसमें रहने लगा. नरेंद्र जैन द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के मुताबिक दीपक ने साल 2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिये उस धर्मशाला को अपने नाम करा लिया. साथ ही तोड़फोड़ कर बेसमेंट का निर्माण कराया. इसके साथ ही कमर्शियल दुकानों का निर्माण कराया और ऊपरी मंजिल पर वह खुद रहने लगा.
इसे भी पढ़ें-18 दिन पहले अपहरण हुई बच्ची पश्चिम बंगाल से बरामद, मानव तस्करी की आशंका
वहीं, दो साल पहले एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी दीपक के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नरेंद्र जैन की पत्नी कुमकुम जैन 19 जून को एसएसपी से मिलीं थी. उन्होंने उन्हें मामले की जानकारी देने के साथ यह भी शिकायत की थी कि दीपक लगातार उन्हें धमका रहा है. 7 जून को जब वह अपने बेटे लकी के साथ किसी काम से धर्मशाला गयीं थी तो दीपक ने उनके साथ न केवल गाली गलौज की बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि उत्तर थाना पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर लोगों किया ने पथराव, भागकर बचाई जान