फिरोजाबादः जनपद में एक युवक ने प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. प्रेमिका और उसके घरवालों के खिलाफ युवक के अपहरण को लेकर मामला भी दर्ज हो गया. लेकिन, जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो सारी सच्चाई सामने आ गई. युवक की झूठी कहानी की पोल खुल गई. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला के रहने वाला आशीष उर्फ आशू को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. वह ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाने का काम करता है. इसका थाना एत्मादपुर आगरा के एक गांव की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आशू उससे शादी करना चाहता था. लेकिन, युवती और उसके परिजन आशू से शादी करने के लिए तैयार नहीं थे. इस बात से नाराज होकर उसने प्रेमिका के परिजनों को सबक सिखाने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची. आशू ने 21 जून को अपने परिजनों को सूचना दी कि उसका अपहरण हो गया है. परिजनों को उसने अपहरणकर्ताओं के नाम अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों के रूप में बताएं.
प्रभारी निरक्षक के अनुसार, मामले में आशीष के ताऊ की तहरीर पर थाना उत्तर में अपहरण का केस दर्ज हुआ. इसके बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ निकला. पुलिस पूछताछ में युवती के परिजनों ने बताया कि आशू ने इस बीच कई बार अपनी प्रेमिका के घर वालों को भी फोन किया और उनसे कहा कि या तो उसके साथ लड़की की शादी करें या फिर उसे 10 लाख रुपये दें. नहीं तो वो युवती के घर में किसी की हत्या भी कर देगा.
इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर सोमवार को आशू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने यह बात स्वीकार की है कि उसने अपहरण की झूठी कहनी गढ़ी थी. पुलिस ने आशू के खिलाफ अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने, झूठा मुकदमा दर्ज कराने, जान से मारने की धमकी देने और पैसे की डिमांड के आरोप में केस दर्ज कर न्यायालय के सामने पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंः युवक का अपहरण कर हत्या करने वाले प्रेमी-प्रेमिका सहित 3 गिरफ्तार