ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में दहशत फैलाने के लिए खंडहर में बना रहे था तमंचे, पुलिस ने दबोचे 5 आरोपी - हथियारों के तस्कर गिरफ्तार

फिरोजाबाद में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भडाफोड़ (Illegal arms factory in Firozabad) करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, बने और अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद किए हैं.

फिरोजाबाद में गिरफ्तार असलहा तस्कर
फिरोजाबाद में गिरफ्तार असलहा तस्कर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 5:59 PM IST

फिरोजाबाद में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का फंडाफोड़

फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हथियार बनाने वाले पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बने और अर्धनिर्मित तमंचे के साथ चार पिस्टल भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से यह हथियार बनाये जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस पता लगा रही कि इन हथियारों की सप्लाई किन लोगों के पास होनी थी.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम मोनू, आफताब, सनी, सुरेंद्र और मानपाल है. मानपाल और सुरेंद्र आगरा जनपद के रहने वाले हैं, जबकि अन्य अभियुक्त फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले हैं. यह सभी लोग उत्तर थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर सरस्वती विद्या मंदिर के पास एक खंडहर में असलहा बनाने का काम कर रहे थे. थाना उत्तर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 11 अक्टूबर की रात में दो बजे फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर इन आरोपियों को मौके से धर दबोचा. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चार देशी पिस्टल, छह तमंचा इसके अलावा कारतूस, अधबने हथियार, हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए है.

एसपी सिटी ने बताया कि पिस्टल को यह लोग 40 हजार में बेचते थे. जबकि तमंचे को चार हजार रुपये में बेचा जाता था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन हथियारों को लोकसभा चुनाव में दहशत फैलाने के मकसद से तैयार किया जा रहा था. एसपी सिटी ने बताया कि इन लोगों से किन-किन लोगों ने हथियार खरीदे है, इसके बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं, आरोपी मानपाल पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें: लूट के आरोपी ने एनकाउंटर के डर से एसएसपी कार्यालय में किया सरेंडर, मनोचिकित्सक के क्लीनिक में की थी लूट

यह भी पढ़ें: शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, लुटेरी दुल्हन समेत 7 गिरफ्तार

फिरोजाबाद में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का फंडाफोड़

फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हथियार बनाने वाले पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बने और अर्धनिर्मित तमंचे के साथ चार पिस्टल भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से यह हथियार बनाये जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस पता लगा रही कि इन हथियारों की सप्लाई किन लोगों के पास होनी थी.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम मोनू, आफताब, सनी, सुरेंद्र और मानपाल है. मानपाल और सुरेंद्र आगरा जनपद के रहने वाले हैं, जबकि अन्य अभियुक्त फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले हैं. यह सभी लोग उत्तर थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर सरस्वती विद्या मंदिर के पास एक खंडहर में असलहा बनाने का काम कर रहे थे. थाना उत्तर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 11 अक्टूबर की रात में दो बजे फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर इन आरोपियों को मौके से धर दबोचा. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चार देशी पिस्टल, छह तमंचा इसके अलावा कारतूस, अधबने हथियार, हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए है.

एसपी सिटी ने बताया कि पिस्टल को यह लोग 40 हजार में बेचते थे. जबकि तमंचे को चार हजार रुपये में बेचा जाता था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन हथियारों को लोकसभा चुनाव में दहशत फैलाने के मकसद से तैयार किया जा रहा था. एसपी सिटी ने बताया कि इन लोगों से किन-किन लोगों ने हथियार खरीदे है, इसके बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं, आरोपी मानपाल पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें: लूट के आरोपी ने एनकाउंटर के डर से एसएसपी कार्यालय में किया सरेंडर, मनोचिकित्सक के क्लीनिक में की थी लूट

यह भी पढ़ें: शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, लुटेरी दुल्हन समेत 7 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.