फिरोजाबाद: जनपद में खाकी का बेरहम चेहरा सामने आया है. एक महिला की शिकायत पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने युवक को सड़क पर गिराकर लात-घूंसो, जूतों और लाठियों से जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लेने के बाद एसएसपी ने विभागीय जांच करने के आदेश दिए हैं.
टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव निवासी सतीश ने पुलिस को बताया कि उसका, पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में उसकी पत्नी ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली. पुलिस ने किसी को बगैर कुछ पूछे मोहल्ले के कुछ और लोगों के कहने पर उसको पकड़ लिया. इसके बाद उसको सड़क पर खींचकर गिराने के बाद लात, घूंसों, जूतों और लाठियां से जमकर पीटा. इसी दौरान किसी ने सतीश की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, पुलिस युवक की पिटाई करने के बाद उसे थाने ले आई.
सतीश का आरोप है कि थाने में उसे थर्ड डिग्री दी गई. यही नहीं बाद में उसका शांति भंग में चालान भी कर दिया गया. जमानत पर रिहा हुए सतीश ने इस मामले में एक लिखित प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सतीश ने वह वायरल वीडियो भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें पुलिसकर्मी उसको सड़क पर गिराकर जमकर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का कहना है कि यह मामला उनकी जानकारी में आया है. शिकायतकर्ता सतीश किसी से झगड़ा कर रहा था, तभी पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया है, जिसका वीडियो सामने आने के बाद मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Watch Video: नाश्ते के लिए पैसे न देने पर दबंगों ने छात्र को चप्पलों से जमकर पीटा
यह भी पढ़ें: खेत मे गलती से पानी चले जाने पर महिला की बुरी तरह पिटाई