फिरोजाबादः जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात क्लर्क की खुदकुशी के मामले में एक नया मोड़ आया है. पत्नी की शिकायत पर मृतक के पिता और चाचा समेत चार लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पत्नी ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उसके पति की लाठी डंडों से पिटाई की थी. इससे आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली. मृतक की पत्नी ने पुलिस पर कार्रवाई न करने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है.
मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का है, यहां पर 16 नवंबर को बेसिक शिक्षा विभाग के पद पर तैनात सुधांशु रमन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि भाईदूज के मौके पर वह अपने मायके शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला किला गई थी तभी किसी बात पर ससुर और चचिया ससुर ने सुधांशु रमन को लाठी डंडों से पीटा था. इस पिटाई से सुधांशु रमन इस कदर आहत हुआ कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुधांशु रमन की पत्नी शिवांगी रमन ने यह आरोप लगाकर शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की.
अधिकारियों के आदेश के बाद सुधांशु रमन के पिता संजीव कुमार, राहुल निगम, आशीष निगम व मीरा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में शिवांगी रमन का यह भी आरोप है कि स्थानीय थाना पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज दर्ज नहीं की थी.
सस बारे में खैरगढ़ थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सोलंकी ने बताया कि शिवांगी रमन की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढे़ंः कुशीनगर में दादा के सामने गर्म खीर के भगौने में गिरी पांच साल की पोती, मौत