ETV Bharat / state

गजब! इंजन पर लटकता रहा शव और ट्रेन दौड़ती रही, यह देखकर लोगों के उड़ गए होश - फिरोजाबाद में इंजन पर लटकता रहा शव

फिरोजाबाद में ट्रेन के इंजन पर शव लटकता रहा (Dead Body on Engine in Firozabad) और ट्रेन दौड़ती रही. लोगों के चिल्लाने पर लोको पायलट ने ट्रेन रोकी. शव को उतारा गया. इसके बाद ट्रेन रवाना हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 6:40 PM IST

फिरोजाबाद में इंजन पर लटकता रहा शव

फिरोजाबाद: जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के इंजन पर एक युवक की डेड बॉडी लटकी रही थी और ट्रेन दौड़ती रही. कई किलोमीटर का सफर करने के बाद पटरी के किनारे खड़े कुछ लोगों की उस पर निगाह पड़ी. उन्होंने शोर मचाया, तब जाकर गाड़ी को रोका गया और डेड बॉडी को पुलिस के सुपुर्द किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. घटना फर्रूखाबाद शिकोहाबाद रेल खंड की है.

दरअसल, फर्रूखाबाद से शिकोहाबाद की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन पर एक युवक की डेड बॉडी लटकी हुई थी. गांव भूड़ा भरथना के पास पटरी के पास बैठे कुछ लोगों की इस पर निगाह पड़ी तो उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया. शोर सुनकर ट्रेन के लोको पायलट ने थोड़ी दूरी बाद ट्रेन को रोका. इसके बाद शव को नीचे उतार कर मामले की जानकारी स्टेशन अधीक्षक शिकोहाबाद को दी गई.

स्टेशन अधीक्षक ने जानकारी पुलिस को दी. मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय सौरव कुमार पुत्र बंगाली बाबू निवासी गांव नगला मदारी थाना सिरसागंज के रूप में हुई. युवक का शव इंजन पर कैसे लटका, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. इस संबंध में शिकोहाबाद के स्टेशन अधीक्षक राजेश्वर सिंह का कहना है कि 1220 किलोमीटर पर फर्रुखाबाद पैसेंजर के कर्मचारियों से जानकारी मिली थी कि इंजन पर एक डेड बॉडी लटकी है, जिसको उतार दिया गया है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: आगरा में युवती से गैंगरेपः वो चीखकर मांगती रही मदद, घसीटते रहे दरिंदे, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: लखनऊ में दारोगा की गोली मारकर हत्या, पत्नी-बेटी के सामने वारदात को दिया अंजाम

फिरोजाबाद में इंजन पर लटकता रहा शव

फिरोजाबाद: जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के इंजन पर एक युवक की डेड बॉडी लटकी रही थी और ट्रेन दौड़ती रही. कई किलोमीटर का सफर करने के बाद पटरी के किनारे खड़े कुछ लोगों की उस पर निगाह पड़ी. उन्होंने शोर मचाया, तब जाकर गाड़ी को रोका गया और डेड बॉडी को पुलिस के सुपुर्द किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. घटना फर्रूखाबाद शिकोहाबाद रेल खंड की है.

दरअसल, फर्रूखाबाद से शिकोहाबाद की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन पर एक युवक की डेड बॉडी लटकी हुई थी. गांव भूड़ा भरथना के पास पटरी के पास बैठे कुछ लोगों की इस पर निगाह पड़ी तो उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया. शोर सुनकर ट्रेन के लोको पायलट ने थोड़ी दूरी बाद ट्रेन को रोका. इसके बाद शव को नीचे उतार कर मामले की जानकारी स्टेशन अधीक्षक शिकोहाबाद को दी गई.

स्टेशन अधीक्षक ने जानकारी पुलिस को दी. मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय सौरव कुमार पुत्र बंगाली बाबू निवासी गांव नगला मदारी थाना सिरसागंज के रूप में हुई. युवक का शव इंजन पर कैसे लटका, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. इस संबंध में शिकोहाबाद के स्टेशन अधीक्षक राजेश्वर सिंह का कहना है कि 1220 किलोमीटर पर फर्रुखाबाद पैसेंजर के कर्मचारियों से जानकारी मिली थी कि इंजन पर एक डेड बॉडी लटकी है, जिसको उतार दिया गया है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: आगरा में युवती से गैंगरेपः वो चीखकर मांगती रही मदद, घसीटते रहे दरिंदे, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: लखनऊ में दारोगा की गोली मारकर हत्या, पत्नी-बेटी के सामने वारदात को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.