ETV Bharat / state

कार और ऑटो की टक्कर, तीन की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर - हादसे में तीन की मौत

फिरोजाबाद में मंगलवार की दोपहर वैगनआर कार और ऑटो में टक्कर (Three died in accident) हो गई. हादसे में 3 की मौत हो गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 6:13 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में मंगलवार की दोपहर वैगनआर कार और ऑटो में टक्कर हो गई. हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के शिकार सभी लोग ऑटो से शिकोहाबाद से जसराना जा रहे थे. इस दौरान जसराना-एटा रोड पर हादसे के शिकार हो गए.

जसराना-एटा रोड पर हुआ हादसा : शिकोहाबाद थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोपहर एक बजे शिकोहाबाद से सवारियों को लेकर एक ऑटो यूपी 83 सी टी 7546 जसराना जा रहा था. इस दौरान शिकोहाबाद इलाके में जसराना-एटा रोड पर एटा की तरफ से आ रही वैगनआर कार यूपी 83 ए एक्स 7930 से ऑटो की टक्कर हो गई. ऑटो में बैठी सवारियां लहूलुहान अवस्था में छिटककर सड़क पर जा गिरीं. घटना से अफरातफरी मच गई.

एक की मौके पर ही मौत : शिकोहाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को एम्बुलेंस से शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया. ऑटो में कुल छह सवारियां थीं. इनमें एक की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल अजय पुत्र धर्मेंद्र निवासी यदुवंश नगर प्रतापपुर चौराहा थाना शिकोहाबाद, मुन्नी चौहान पुत्री पूरन सिंह निवासी जसराना, किस्मत निवासी गांव पिलखतर थाना फरिहा और अन्य अज्ञात महिला समेत पांच को इलाज के लिए गंभीर हालत में शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया गया. यहां से सभी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : ससुराल की संपत्ति हड़पने के लिए जीजा ने साले की करवा दी हत्या, 2 आरोपी सेना के जवान

घटना की जांच कर रही पुलिस : मेडिकल कालेज में अजय और अज्ञात महिला ने भी दम तोड़ दिया. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई. मृतक अजय ऑटो चालक है. किस्मत, कीमत और मुन्नी की भी हालत गंभीर है. शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि एटा रोड पर हुए एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी और सभी घायलों को इलाज के लिए भिजवाया था. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में हत्या के मामले में पिता-पुत्र समेत तीन दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

फिरोजाबाद : जिले में मंगलवार की दोपहर वैगनआर कार और ऑटो में टक्कर हो गई. हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के शिकार सभी लोग ऑटो से शिकोहाबाद से जसराना जा रहे थे. इस दौरान जसराना-एटा रोड पर हादसे के शिकार हो गए.

जसराना-एटा रोड पर हुआ हादसा : शिकोहाबाद थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोपहर एक बजे शिकोहाबाद से सवारियों को लेकर एक ऑटो यूपी 83 सी टी 7546 जसराना जा रहा था. इस दौरान शिकोहाबाद इलाके में जसराना-एटा रोड पर एटा की तरफ से आ रही वैगनआर कार यूपी 83 ए एक्स 7930 से ऑटो की टक्कर हो गई. ऑटो में बैठी सवारियां लहूलुहान अवस्था में छिटककर सड़क पर जा गिरीं. घटना से अफरातफरी मच गई.

एक की मौके पर ही मौत : शिकोहाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को एम्बुलेंस से शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया. ऑटो में कुल छह सवारियां थीं. इनमें एक की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल अजय पुत्र धर्मेंद्र निवासी यदुवंश नगर प्रतापपुर चौराहा थाना शिकोहाबाद, मुन्नी चौहान पुत्री पूरन सिंह निवासी जसराना, किस्मत निवासी गांव पिलखतर थाना फरिहा और अन्य अज्ञात महिला समेत पांच को इलाज के लिए गंभीर हालत में शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया गया. यहां से सभी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : ससुराल की संपत्ति हड़पने के लिए जीजा ने साले की करवा दी हत्या, 2 आरोपी सेना के जवान

घटना की जांच कर रही पुलिस : मेडिकल कालेज में अजय और अज्ञात महिला ने भी दम तोड़ दिया. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई. मृतक अजय ऑटो चालक है. किस्मत, कीमत और मुन्नी की भी हालत गंभीर है. शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि एटा रोड पर हुए एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी और सभी घायलों को इलाज के लिए भिजवाया था. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में हत्या के मामले में पिता-पुत्र समेत तीन दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.