फिरोजाबाद: जनपद में 20 अगस्त को एक युवती का शव नाले से बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. युवती की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई थी और उसके सिर पर ईंटों से भी वार किया गया था. पुलिस ने युवती की हत्या के आरोप में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में ऑटो चालक ने बताया कि कुछ पैसे उसने युवती से ले रखे थे, जिसे वापस लेने का वह दवाब डाल रही थी. इसकी वजह से उसकी हत्या कर दी.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 20 अगस्त को उत्तर थाना क्षेत्र में प्रकाश नगर ककरऊ कोठी के पास एक नाले में 19 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान न होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई थी और उसके सिर पर ईंटों से भी वार किया गया था. बाद में युवती की शिनाख्त भी हो गई थी. जो थाना उत्तर के दम्मामल नगर की रहने वाली थी. इस संबंध में युवती के परिजनों द्वारा कोतवाली उत्तर में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया था.
एसपी सिटी ने बताया कि जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि युवती की जान पहचान जीतू नामक युवक से थी, जो ऑटो चलाता है और थाना रामगढ़ का रहने वाला है. पुलिस ने जीतू को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी. उसने बताया कि उसके पास युवती का कुछ पैसा था. इसके बदले में वह ज्यादा पैसे उससे मांग रही थी. लिहाजा पिंड छुड़ाने के लिए उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी जीतू को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे पर पिटबुल ने किया हमला, पुलिस ने कहा मालिक पर होगी कार्रवाई