ETV Bharat / state

मातम से लौट रहे लोगों का ऑटो दुर्घटना का शिकार, दो की मौत, आठ की हालत गंभीर - Two people riding auto died in Firozabad

फिरोजाबाद (accident in firozabad) में मातम मना कर लौट रहे परिजनों का ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई.

मातम से लौट रहे लोगों का ऑटो दुर्घटना का शिकार
मातम से लौट रहे लोगों का ऑटो दुर्घटना का शिकार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 11:00 PM IST

मातम से लौट रहे लोगों का ऑटो दुर्घटना का शिकार

फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार की रात सवारियों से भरा हुआ एक ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे में ऑटो सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि आठ सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ऑटो सवारियां लेकर जा रहा था. तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. सभी लोग एक बालिका की मौत पर शोक जताकर लौट रहे थे.

जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नानेमऊ में चार दिन पहले डेढ़ साल की बालिका राधा की दूध के टैंकर से कुचलकर मौत हो गई थी. शुक्रवार को गांव नगला लेखराज के कुछ पुरुष, महिलाएं और बच्चे ऑटो में भरकर राधा के परिजनों को सांत्वना देने के लिए नानेमऊ गए थे. रात को यह सभी लोग वापस लौटकर आ रहे थे. तभी रास्ते में गांव कुतकपुर और नानेमऊ के बीच में किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सभी लोग दब गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार सभी लोगों को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से आठ की हालत चिंताजनक बनी हुई है. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये यह पता लगाया जा रहा है कि ऑटो को किस वाहन ने टक्कर मारी है. हादसे में विश्वनाथ और शिल्पी नामक महिला की मौत हुई है, जबकि मनोज, ओके, शिव कुमार, शिव नाथ, प्रीति, रजनी, अभिषेक, राधा घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: महिला कांस्टेबल ने मां को सॉरी बोल पुलिस बैरक में कर ली आत्महत्या, चीखने की आवाज सुन दौड़े पुलिसकर्मी

यह भी पढ़ें: Fire in Bahraich: मोमबत्ती की लौ से पूरा घर हुआ राख, आग से झुलसकर दो सगे भाइयों की मौत

मातम से लौट रहे लोगों का ऑटो दुर्घटना का शिकार

फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार की रात सवारियों से भरा हुआ एक ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे में ऑटो सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि आठ सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ऑटो सवारियां लेकर जा रहा था. तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. सभी लोग एक बालिका की मौत पर शोक जताकर लौट रहे थे.

जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नानेमऊ में चार दिन पहले डेढ़ साल की बालिका राधा की दूध के टैंकर से कुचलकर मौत हो गई थी. शुक्रवार को गांव नगला लेखराज के कुछ पुरुष, महिलाएं और बच्चे ऑटो में भरकर राधा के परिजनों को सांत्वना देने के लिए नानेमऊ गए थे. रात को यह सभी लोग वापस लौटकर आ रहे थे. तभी रास्ते में गांव कुतकपुर और नानेमऊ के बीच में किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सभी लोग दब गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार सभी लोगों को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से आठ की हालत चिंताजनक बनी हुई है. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये यह पता लगाया जा रहा है कि ऑटो को किस वाहन ने टक्कर मारी है. हादसे में विश्वनाथ और शिल्पी नामक महिला की मौत हुई है, जबकि मनोज, ओके, शिव कुमार, शिव नाथ, प्रीति, रजनी, अभिषेक, राधा घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: महिला कांस्टेबल ने मां को सॉरी बोल पुलिस बैरक में कर ली आत्महत्या, चीखने की आवाज सुन दौड़े पुलिसकर्मी

यह भी पढ़ें: Fire in Bahraich: मोमबत्ती की लौ से पूरा घर हुआ राख, आग से झुलसकर दो सगे भाइयों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.