ETV Bharat / state

बुलेटप्रूफ जैकेट को भी छेद गई गोली, जेब में रखी इस चीज ने बचाई कान्स्टेबल की जान

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 10:17 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 1:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हिंसक प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में एक गोली कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार के बुलेटप्रूफ जैकेट के आर-पार चली गई. इसके बादजूद वह बच गए. आगे पढ़िए पूरी कहानी...

etv bharat
कांस्टेबल विजेंद्र कुमार (फाइल फोटो).

फिरोजाबाद: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC को लेकर पूरे देश भर में लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प हई. इस दौरान हुई फायरिंग में एक पुलिस कान्स्टेबल विजेंद्र कुमार को गोली गई. गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट को भी छेदकर पार हो गई. इसके बावजूद वह बच गए. उनके शरीर में खरोच तक नहीं आई.

  • Firozabad: Narrow escape for Police Constable Vijendra Kumar after a bullet pierced his bullet proof vest and got stuck in his wallet that was kept in his jacket's front pocket. He says 'It happened yesterday during the protests, I really feel like this is my second life.' pic.twitter.com/XlnkXqZX61

    — ANI UP (@ANINewsUP) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस वजह से बची कान्स्टेबल विजेंद्र की जान
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में फिरोजाबाद में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान फायरिंग हुई. इस दौरान एक गोली विजेंद्र कुमार के बुलेटप्रूफ जैकेट के आर-पार चली गई और पर्स में जाकर फंस गई, जिससे उनकी जान बच गई.

पर्स में थीं ये चीजें
कान्स्टेबल विजेंद्र कुमार का कहना है कि उन्हें लगता है कि उन्हें दूसरी जिंदगी मिली है. उन्होंने कहा कि जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने हम पर गोली चलाई, तो गोली ने बुलेट प्रूफ जैकेट में छेद कर दिया. गोली जैकेट की जेब में रखे पर्स में फंस गयी. पर्स में 4 एटीएम कार्ड, शिव जी, साईं बाबा की कुछ तस्वीरें थीं. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि यह मेरा दूसरा जीवन है. अगर एटीएम कार्ड नहीं होते तो शायद गोली सीने में लग जाती.

फिरोजाबाद: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC को लेकर पूरे देश भर में लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प हई. इस दौरान हुई फायरिंग में एक पुलिस कान्स्टेबल विजेंद्र कुमार को गोली गई. गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट को भी छेदकर पार हो गई. इसके बावजूद वह बच गए. उनके शरीर में खरोच तक नहीं आई.

  • Firozabad: Narrow escape for Police Constable Vijendra Kumar after a bullet pierced his bullet proof vest and got stuck in his wallet that was kept in his jacket's front pocket. He says 'It happened yesterday during the protests, I really feel like this is my second life.' pic.twitter.com/XlnkXqZX61

    — ANI UP (@ANINewsUP) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस वजह से बची कान्स्टेबल विजेंद्र की जान
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में फिरोजाबाद में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान फायरिंग हुई. इस दौरान एक गोली विजेंद्र कुमार के बुलेटप्रूफ जैकेट के आर-पार चली गई और पर्स में जाकर फंस गई, जिससे उनकी जान बच गई.

पर्स में थीं ये चीजें
कान्स्टेबल विजेंद्र कुमार का कहना है कि उन्हें लगता है कि उन्हें दूसरी जिंदगी मिली है. उन्होंने कहा कि जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने हम पर गोली चलाई, तो गोली ने बुलेट प्रूफ जैकेट में छेद कर दिया. गोली जैकेट की जेब में रखे पर्स में फंस गयी. पर्स में 4 एटीएम कार्ड, शिव जी, साईं बाबा की कुछ तस्वीरें थीं. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि यह मेरा दूसरा जीवन है. अगर एटीएम कार्ड नहीं होते तो शायद गोली सीने में लग जाती.

Intro:Body:

फीरोजाबाद: पुलिस कांस्टेबल विजेंद्र कुमार के लिए गोली लगने के बाद बच निकले उसके बुलेट प्रूफ बनियान में छेद हो गया और उसके बटुए में फंस गया जो उसकी जैकेट की सामने की जेब में रखा था। वह कहते हैं, 'यह कल विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ, मुझे वास्तव में ऐसा लग रहा है कि यह मेरा दूसरा जीवन है।'


Conclusion:
Last Updated : Dec 22, 2019, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.