फिरोजाबाद: जनपद के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील का खाना खाने से 40 से ज्यादा छात्र छात्राओं के बीमार होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. 18 छात्रों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य स्टूडेंट्स को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. डॉक्टरों के मुताबिक यह स्टूडेंट्स फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए है. हालांकि, सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. मौके पर शिक्षा विभाग के अफसर और प्रसाशनिक अफसर कारणों की जांच पड़ताल कर रहे है.
दरअसल, पूरा मामला सिरसागंज ब्लॉक के गांव किसरांव का है. यहां के सरकारी स्कूल में शनिवार की दोपहर छात्रों ने मिड डे मील का भोजन खाया. उसके बाद बच्चों को उल्टी, सिरदर्द और खांसी की शिकायत हो गई. बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर परिजने स्कूल में पहुंच गए.परिजनों ने मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों और लोकल प्रशासन को दी. अभिभावकों द्वारा सभी स्टूडेंट्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज लाया गया. जहां सभी स्टूडेंट्स की जांच कराई गई. जांच के बाद18 बालकों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस बारे में बच्चों और स्कूल के स्टाफ से जानकारी ली जा रही है. अस्पताल में भर्ती 18 स्टूडेंट्स की हालत खतरे से बाहर है. पूरे मामले की जांच हो रही है. इस मामले में जिसकी भी लापरवाही मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.