ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण न लेने पर 44 कर्मियों पर केस दर्ज - फिरोजाबाद ताजा खबर

फिरोजाबाद में 26 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. कई कर्मचारी ड्यूटी करने में रुचि नहीं ले रहे हैं. मुख्य विकास अधिकारी ने ऐसे 44 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:35 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी. मतदान के लिए कुछ ही दिनों का समय बाकी है, लेकिन ऐसे कई कर्मचारी हैं, जो डयूटी में रुचि नहीं ले रहे हैं. यहां तक कि इन कर्मचारियों ने मतदान का प्रशिक्षण तक प्राप्त नहीं किया है. मुख्य विकास अधिकारी ने ऐसे 44 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.

पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने से कतरा रहे कर्मचारी
जिले में 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके ठीक विपरीत तमाम कर्मचारी ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं. कोई बीमारी का सर्टिफिकेट और डॉक्टर के पर्चे दिखा रहा है, तो कोई राजनीतिक जुगाड़ लगा रहा है. लेकिन जिला प्रशासन बगैर किसी ठोस वजह के किसी की भी ड्यूटी काटने के मूड में नहीं है. सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी कराया जा चुका है, जो कर्मचारी किसी तरह छूट गए थे उनको दोबारा फिर से मौका दिया गया. फिरोजाबाद में 100 से अधिक कर्मचारी ऐसे हैं, जो प्रशिक्षण से नदारद रहे. प्रशासन द्वारा इन्हें दो मौके और भी दिए गए, लेकिन इन कर्मचारियों ने प्रशिक्षण हासिल नहीं किया.

इसे भी पढ़ें-एसडीएम ने मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपनाया यह तरीका

मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि जिन कर्मचारियों ने प्रशिक्षण नहीं लिया है, ऐसे 44 कर्मचारियों के खिलाफ थाना मटसेना में शुक्रवार को केस दर्ज कराया गया है. जबकि 67 कर्मचारियों के खिलाफ गुरुवार को ही केस दर्ज कराया जा चुका है.

फिरोजाबाद: जिले में 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी. मतदान के लिए कुछ ही दिनों का समय बाकी है, लेकिन ऐसे कई कर्मचारी हैं, जो डयूटी में रुचि नहीं ले रहे हैं. यहां तक कि इन कर्मचारियों ने मतदान का प्रशिक्षण तक प्राप्त नहीं किया है. मुख्य विकास अधिकारी ने ऐसे 44 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.

पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने से कतरा रहे कर्मचारी
जिले में 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके ठीक विपरीत तमाम कर्मचारी ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं. कोई बीमारी का सर्टिफिकेट और डॉक्टर के पर्चे दिखा रहा है, तो कोई राजनीतिक जुगाड़ लगा रहा है. लेकिन जिला प्रशासन बगैर किसी ठोस वजह के किसी की भी ड्यूटी काटने के मूड में नहीं है. सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी कराया जा चुका है, जो कर्मचारी किसी तरह छूट गए थे उनको दोबारा फिर से मौका दिया गया. फिरोजाबाद में 100 से अधिक कर्मचारी ऐसे हैं, जो प्रशिक्षण से नदारद रहे. प्रशासन द्वारा इन्हें दो मौके और भी दिए गए, लेकिन इन कर्मचारियों ने प्रशिक्षण हासिल नहीं किया.

इसे भी पढ़ें-एसडीएम ने मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपनाया यह तरीका

मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि जिन कर्मचारियों ने प्रशिक्षण नहीं लिया है, ऐसे 44 कर्मचारियों के खिलाफ थाना मटसेना में शुक्रवार को केस दर्ज कराया गया है. जबकि 67 कर्मचारियों के खिलाफ गुरुवार को ही केस दर्ज कराया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.