फिरोजाबादः दिवाली की आतिशबाजी में एक कार जलकर राख हो गई. फिरोजाबाद में स्थित गैरेज में खड़ी एक कार में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आग लगने का कारण पटाखे की चिंगारी को बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
जनपद के दक्षिण इलाके के मुरली नगर स्थित गैरेज में केमिकल व्यापारी की एक्सयूवी कार खड़ी थी. दिवाली के दिन शनिवार रात करीब 12 बजे कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लपटें तेजी से उठने लगीं. आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते-देखते ही स्थानीय लोगों की घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने आग पर पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी.सूचना देने के एक घंटे के बाद गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. दमकल की गाड़ी देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई.
बड़े हादसे का था डर
आग लगने से बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल में जहां आग लगी थी वहां केमिकल का गोदाम भी है और यह घनी आबादी में है. इसलिए स्थानीय लोग ज्यादा डरे सहमे थे कि कहीं आग केमिकल के गोदाम तक न पहुंच जाए और इलाका चपेट में न आ जाए. इसकी वजह से स्थानीय लोग सहमे हुए थे.