फिरोजाबाद: जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन घायलों की हालत गम्भीर बनी हुई है. गंभीर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बस राजस्थान से बिहार जा रही थी.
ये हादसा नगला खंगर इलाके के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खम्बा नंबर-66 के पास हुआ. यूपीडा के कर्मचारियों के मुताबिक बस राजस्थान से बिहार जा रही थी. इसी दौरान इसमें एक ट्रक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.
आनन-फानन में सवारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. साथ ही जानकारी मिलने पर यूपीडा की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भेजा. जहां से तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिये फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. वहीं, मामूली रूप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद उनके घर भेज दिया गया.
आशंका जताई जा रही है कि, ट्रक डाइवर को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. कई बार तो एक साथ कई लोगों की जान भी जा चुकी है. बाबजूद इसके इस रोड पर स्पीड नियंत्रण के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं.