फिरोजाबाद: जनपद में शनिवार रात एक बीटेक इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव उसी के मकान में पड़ा मिला. मृतक मकान में अकेले ही रहता था. उसकी मौत कैसे हुई है इसकी वजह साफ नहीं हो सकी है.
घटना शिकोहाबाद शहर के गणेश नगर की है. जितेंद्र नामक एक इंजीनियरिंग यहां एक मकान में रहता था. जितेंद्र पहले तो बैंगलूर में जॉब करता था, लेकिन एक साल पहले इनके माता और पिता दोनों की कोरोना से मौत हो गई थी. तब से जितेंद्र यहां शिफ्ट हो गया था और अकेला ही रह रहा था. शनिवार शाम को जितेंद्र की बहन रेनू ने उसका हालचाल जानने के लिए फोन किया. कई बार फोन करने के बाद भी जब फोन नहीं उठा तो रेनू ने पड़ौसी सुनील को फोन किया.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत, 4 की मौत 2 गंभीर घायल
सुनील ने भी दरबाजा खटखटाया, लेकिन वह अंदर से बंद था. दरवाजा न खुलने पर सुनील ने रेनू को इसकी जानकारी दी. रेनू ने मामले से पुलिस को अवगत कराया. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक मौके पर पहुंचे और सरिया से दरवाजा तोड़कर देखा तो एक टेबल और पलंग के बीच में जितेंद्र का शव पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. मौत का कारण जानने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. सीओ शिकोहाबाद अविनेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप