ETV Bharat / state

कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन ने मंडप पर शादी से कर दिया इंकार - गांव नारखी धौकल में दुल्हन ने शादी से किया इंकार

यूपी के फिरोजाबाद में बारात के स्वागत के बाद ऐन वक्त पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. पुलिस और पंचायत के बाद भी दुल्हन नहीं मानी. जानिए आखिर दुल्हन ने ऐसा क्यों किया?

दुल्हन ने मंडप पर शादी से कर दिया इंकार
दुल्हन ने मंडप पर शादी से कर दिया इंकार
author img

By

Published : May 23, 2023, 9:24 PM IST

फिरोजाबादः जनपद में अलीगढ़ से आयी एक बारात में ऐसी बात बिगड़ी कि दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. थाने में पंचायत के बाद भी बात नहीं बनी. उल्टे पुलिस पर ही यह आरोप लगा कि लड़की पक्ष पर जबरन शादी का दबाव बनाया गया. वहीं, पुलिस ने आरोप को गलत बताया है. पुलिस ने किसी पर भी दवाब नहीं डाला है.

दरअसल, नारखी थाना क्षेत्र के गांव नारखी धौकल में रविवार को अलीगढ़ से एक बारात आयी थी. सब कुछ सामान्य था. बारातियों का स्वागत सत्कार भी हुआ. शादी समारोह के दौरान लड़की पक्ष और वर पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो मारपीट तक पहुंच गया. इसके बाद लड़की ने दूल्हे को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. शादी में मारपीट की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गयी. सोमवार को थाने में दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों के बीच फैसला भी हो गया. दोनों पक्ष शादी के लिए भी रजामंद हो गए. लेकिन लड़की शादी के लिए तैयार नही थी, लिहाजा बात नही बनीं. इधर मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह संदेश प्रसारित हुआ कि पुलिस लड़की पक्ष पर जबरन शादी का दवाब डाल रही है. इस पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने सफाई दी कि पुलिस ने किसी भी पक्ष पर दवाब नहीं डाला है. विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाई जरूर थी लेकिन दोनों ने खुद ही फैसला कर लिया है. इस मामले में कोई भी कार्रवाई नही की गयी है.

इसे भी पढ़ें-मंडप से भागे दूल्हे को 20 किमी पीछा करके दुल्हन ने बस से उतारा, फिर की शादी

फिरोजाबादः जनपद में अलीगढ़ से आयी एक बारात में ऐसी बात बिगड़ी कि दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. थाने में पंचायत के बाद भी बात नहीं बनी. उल्टे पुलिस पर ही यह आरोप लगा कि लड़की पक्ष पर जबरन शादी का दबाव बनाया गया. वहीं, पुलिस ने आरोप को गलत बताया है. पुलिस ने किसी पर भी दवाब नहीं डाला है.

दरअसल, नारखी थाना क्षेत्र के गांव नारखी धौकल में रविवार को अलीगढ़ से एक बारात आयी थी. सब कुछ सामान्य था. बारातियों का स्वागत सत्कार भी हुआ. शादी समारोह के दौरान लड़की पक्ष और वर पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो मारपीट तक पहुंच गया. इसके बाद लड़की ने दूल्हे को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. शादी में मारपीट की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गयी. सोमवार को थाने में दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों के बीच फैसला भी हो गया. दोनों पक्ष शादी के लिए भी रजामंद हो गए. लेकिन लड़की शादी के लिए तैयार नही थी, लिहाजा बात नही बनीं. इधर मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह संदेश प्रसारित हुआ कि पुलिस लड़की पक्ष पर जबरन शादी का दवाब डाल रही है. इस पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने सफाई दी कि पुलिस ने किसी भी पक्ष पर दवाब नहीं डाला है. विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाई जरूर थी लेकिन दोनों ने खुद ही फैसला कर लिया है. इस मामले में कोई भी कार्रवाई नही की गयी है.

इसे भी पढ़ें-मंडप से भागे दूल्हे को 20 किमी पीछा करके दुल्हन ने बस से उतारा, फिर की शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.