फिरोजाबाद: टूंडला विधानसभा सीट पर एक बार फिर बीजेपी का कब्जा बरकरार रहा है. यहां हुए उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रेम पाल सिंह धनगर ने सपा के महाराज सिंह धनगर को 17 हजार 683 वोटों से हराया है. जबकि बसपा के संजीव चक 40 हजार 635 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. साल 2017 में बीजेपी के ही एसपी सिंह बघेल ने इस सीट को जीता था, इसलिए इस सीट पर कब्जा बरकरार रखना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बनी थी.
यूपी की जिन सात सीटों पर उप चुनाव हुआ था, उनमें फिरोजाबाद की टूंडला विधान सभा सीट भी शामिल थी. यह सीट बीजेपी के विधायक रहे एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुने जाने पर खाली हुई थी. इस सीट पर तीन नबम्बर को चुनाव हुए थे, वैसे तो इस सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 10 थी, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के प्रेम पाल धनगर, सपा के महाराज सिंह घनगर और बसपा के संजीव चक के बीच था. 10 नबम्बर को इन चुनावों की मतगणना हुई. सुबह से ही लोगों में मतगणना का परिणाम जानने की काफी उत्सुकता थी. पहले राउंड में तो सपा के महाराज सिंह धनगर 53 वोट से आगे निकल गए. बाद में बीजेपी के प्रेम पाल सिंह धनगर ने बढ़त बनाई. जो 40 वें राउंड तक जारी रही. बीजेपी प्रत्याशी को जहां 72950 वोट मिले, वहीं सपा को 55267 वोट मिले. इस तरह बीजेपी के प्रेम पाल धनगर ने 17683 वोटों से विजयी रहे.
बीजेपी प्रत्याशी ने सबका आभार किया व्यक्त
चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक प्रेम पाल धनगर ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत विधायक बने हैं. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें टिकट दिया. कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और जनता ने उन्हें वोट दिया. इसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते है. उन्होंने जो वादे किए उन्हें वह पूरा करेंगे. क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी की समस्याओं को दूर कराने की कोशिश करेंगे.
बीजेपी ने इस चुनाव में झोंकी थी ताकत
भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकी थीं. दो बार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश चंद्र शर्मा ने दौरा किया था. इसके अलावा खुद मुख्यमंत्री ने भी सभा आयोजित कर विकास के लिये बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे थे. इनके अलावा भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा अन्य कई नेताओं ने भी चुनाव में दिन रात मेहनत की थी.
काम न आया बसपा का ब्राह्मण कार्ड
बसपा ने भी उपचुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. खुद बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने दो बार सभाएं आयोजित की थी और ब्राह्मण वोट को लुभाने की कोशिश की थी, लेकिन वह भी कार्ड काम न आया और बसपा प्रत्याशी 40635 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
चुनाव हारने पर क्या बोले सपा प्रत्याशी
चुनाव हारने के बाद सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर ने कहा कि जीत और हार तो लगी रहती है. हम टूंडला की जनता की सेवा में लगे रहेंगे और 2022 में फिर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि यहां इनकी पूरी सरकार चुनाव लड़ी, जबकि हमारे कुछ कार्यकर्ता ही चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी के बड़े नेता यहां आते तो तस्वार शायद अलग होती.