फिरोजाबादः नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार-प्रसार मंगलवार को थम जाएगा. सभी राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ए़़ड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. आरो है कि इसमें गलत तरीके से वोट हासिल करने की कोशिश की जा रही है. इस कड़ी में जिले के नगर निगम के वार्ड संख्या 25 में बीजेपी पार्षद पद के प्रत्याशी मुनेंद्र कुमार यादव पर वोट के लिए पैसे का बांटने का आरोप लगा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी पार्षद प्रत्याशी की फोटो लगे लिफाफे में रुपये बांटे जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी धनबल के आधार पर चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने चुनाव आयोग से मामले में कार्रवाई की मांग की.
गौरतलब है कि फिरोजाबाद नगर निगम में पहले चरण में मतदान होना है. यहां 4 मई (गुरुवार) को वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव के लिए पार्षद पद के उम्मीदवार मतदाताओं के घर पर्चियां पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आरोप है कि नगर निगम के वार्ड संख्या 25 बीजेपी प्रत्याशी मुनेंद्र कुमार यादव भी घर-घर लिफाफे में रखकर पर्चियां पहुंचा रहे हैं. इन लिफाफों पर उनके चुनाव चिन्ह की चिट भी लगी है. इसमें उन्होंने लोगों से वोट की अपील की है. इसी लिफाफे में उन पर पैसे बांटने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो वायरल है.
वीडियो में एक बुजुर्ग महिला के हाथ में एक लिफाफा दिख रहा है. हालांकि वीडियो जिस महिला के हाथ में लिफाफा है. वह इसे मिठाई के लिए दिये गए पैसे बता रही है. लिफाफा में पांच-पांच सौ रुपये के दो नोट रखे हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो और अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी मुनेंद्र कुमार यादव के खिलाफ सोमवार देर शाम एफआईआर दर्ज कर ली गई.
ये भी पढ़ेंः आजम खान ने बताया सपा में अपनी हैसियत का किस्सा, खेला मुस्लिम कार्ड