ETV Bharat / state

यूपी निकाय चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी पर रुपये बांटने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज - municipal elections 2023

फिरोजाबाद नगर निकाय चुनाव में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप लगा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

फिरोजाबाद नगर निकाय चुनाव
फिरोजाबाद नगर निकाय चुनाव
author img

By

Published : May 2, 2023, 11:02 AM IST

वायरल वीडियो

फिरोजाबादः नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार-प्रसार मंगलवार को थम जाएगा. सभी राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ए़़ड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. आरो है कि इसमें गलत तरीके से वोट हासिल करने की कोशिश की जा रही है. इस कड़ी में जिले के नगर निगम के वार्ड संख्या 25 में बीजेपी पार्षद पद के प्रत्याशी मुनेंद्र कुमार यादव पर वोट के लिए पैसे का बांटने का आरोप लगा है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी पार्षद प्रत्याशी की फोटो लगे लिफाफे में रुपये बांटे जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी धनबल के आधार पर चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने चुनाव आयोग से मामले में कार्रवाई की मांग की.

फिरोजाबाद नगर निकाय चुनाव
अखिलेश यादव ने का ट्वीट

गौरतलब है कि फिरोजाबाद नगर निगम में पहले चरण में मतदान होना है. यहां 4 मई (गुरुवार) को वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव के लिए पार्षद पद के उम्मीदवार मतदाताओं के घर पर्चियां पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आरोप है कि नगर निगम के वार्ड संख्या 25 बीजेपी प्रत्याशी मुनेंद्र कुमार यादव भी घर-घर लिफाफे में रखकर पर्चियां पहुंचा रहे हैं. इन लिफाफों पर उनके चुनाव चिन्ह की चिट भी लगी है. इसमें उन्होंने लोगों से वोट की अपील की है. इसी लिफाफे में उन पर पैसे बांटने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो वायरल है.

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला के हाथ में एक लिफाफा दिख रहा है. हालांकि वीडियो जिस महिला के हाथ में लिफाफा है. वह इसे मिठाई के लिए दिये गए पैसे बता रही है. लिफाफा में पांच-पांच सौ रुपये के दो नोट रखे हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो और अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी मुनेंद्र कुमार यादव के खिलाफ सोमवार देर शाम एफआईआर दर्ज कर ली गई.

ये भी पढ़ेंः आजम खान ने बताया सपा में अपनी हैसियत का किस्सा, खेला मुस्लिम कार्ड

वायरल वीडियो

फिरोजाबादः नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार-प्रसार मंगलवार को थम जाएगा. सभी राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ए़़ड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. आरो है कि इसमें गलत तरीके से वोट हासिल करने की कोशिश की जा रही है. इस कड़ी में जिले के नगर निगम के वार्ड संख्या 25 में बीजेपी पार्षद पद के प्रत्याशी मुनेंद्र कुमार यादव पर वोट के लिए पैसे का बांटने का आरोप लगा है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी पार्षद प्रत्याशी की फोटो लगे लिफाफे में रुपये बांटे जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी धनबल के आधार पर चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने चुनाव आयोग से मामले में कार्रवाई की मांग की.

फिरोजाबाद नगर निकाय चुनाव
अखिलेश यादव ने का ट्वीट

गौरतलब है कि फिरोजाबाद नगर निगम में पहले चरण में मतदान होना है. यहां 4 मई (गुरुवार) को वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव के लिए पार्षद पद के उम्मीदवार मतदाताओं के घर पर्चियां पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आरोप है कि नगर निगम के वार्ड संख्या 25 बीजेपी प्रत्याशी मुनेंद्र कुमार यादव भी घर-घर लिफाफे में रखकर पर्चियां पहुंचा रहे हैं. इन लिफाफों पर उनके चुनाव चिन्ह की चिट भी लगी है. इसमें उन्होंने लोगों से वोट की अपील की है. इसी लिफाफे में उन पर पैसे बांटने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो वायरल है.

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला के हाथ में एक लिफाफा दिख रहा है. हालांकि वीडियो जिस महिला के हाथ में लिफाफा है. वह इसे मिठाई के लिए दिये गए पैसे बता रही है. लिफाफा में पांच-पांच सौ रुपये के दो नोट रखे हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो और अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी मुनेंद्र कुमार यादव के खिलाफ सोमवार देर शाम एफआईआर दर्ज कर ली गई.

ये भी पढ़ेंः आजम खान ने बताया सपा में अपनी हैसियत का किस्सा, खेला मुस्लिम कार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.