फिरोजाबाद: जिले के लोगों की एक शाम भजन संध्या के नाम रही. संस्कार भारती का दीपावली आनंद मेला रविवार रात आयोजित किया गया. इस दौरान मशहूर भजन गायक पियूषा कैलाश ने ऐसा समां बांधा कि श्रोता भजनों पर रात भर झूमते रहे.
संस्कार भारती का दीपावली मेला शहर के तिलक कॉलेज में आयोजित किया गया. वैसे तो यह मेला हर साल दीपावली के बाद छठ वाले दिन आयोजित होता है. लेकिन, कोविड की वजह से दो साल तक यह मेला स्थगित भी रहा. इस बार मेले के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. मेले में भगवान खाटू श्याम की झांकी भी सजाई गई.
यह भी पढ़े-श्याम बाबा का भजन संध्या कार्यक्रम, भक्ति भाव में झूमे श्रद्धालु
मेले का उद्घाटन शहर विधायक मनीष असीजा ने किया. खाटू श्याम की झांकी के साथ-साथ भजन संध्या कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रही. भजन संध्या में विख्यात भजन गायक पियूषा कैलाश के भजनों ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. हरि बोल और आज श्याम सपने में आये, दहिया पी गए सरसररर इस तरह के भजनों की तमाम प्रस्तुति दी गई.
इसे भी पढ़े-दीपावली मेला: दुकानदारों को नहीं मिल रहे खरीदार, सुनिए उनकी परेशानी