फिरोजाबाद: मोदी सरकार खेल को प्रोत्साहित करने के मकसद से खेलो इंडिया (Khelo India) जैसी योजना चलाकर खेल प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास कर रही है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में हालत दावों के ठीक विपरीत है. यहां के दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम (Dau Dayal Sports Stadium Firozabad) में बीते 3 साल से बैडमिंटन खेल का कोई कोच तैनात नहीं है. लिहाजा खेल प्रतिभाएं निराश हैं और स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए दो करोड़ की लागत से बना बैडमिंटन कोर्ट भी धूल फांक रहा है.
फिरोजाबाद में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए पिछले 3 सालों से कोच की नियुक्ति नहीं पाई है. कोच के अभाव में खिलाड़ी ठीक तरीके से अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं और दो करोड़ की लागत से बना बैडमिंटन कोर्ट भी खिलाड़ियों के लिए अनुपयोगी साबित हो रहा है. दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में साल 2013 में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण दो लाख रुपये की लागत से हुआ था. इसके बाद साल 2016 और 2019 में महज दो बार ही यहां कोच की तैनाती हो सकी है. इस संबंध में जिला खेल अधिकारी राहुल चौपड़ा का कहना है कि बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए कोच की नियुक्ति हो, इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही जिले को बैडमिंटन कोच मिल जायेगा.
यह भी पढ़ें: नारी सशक्तिकरण में योगदान के लिए फिरोजाबाद के आठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मानित
उन्होंने यह भी बताया कि खेल विभाग को क्रिकेट, पावर लिफ्टिंग और हॉकी के कोच मिल गए है. जिम्नास्टिक के कोच वे खुद हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस साल कुछ खिलाड़ी राज्यस्तरीय खेलों में जिले का नाम रोशन करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप