फिरोजाबाद : जिले में शनिवार की दोपहर सड़क पर दौड़ता हुआ एक ऑटो आग का गोला बन गया. ऑटो में बैठी सवारियां किसी तरह कूदकर अपनी जान बचायीं. आग बुझाने के प्रयास में ऑटो का चालक भी झुलस गया. आग लगने की अभी तो कोई वजह सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि इंजन के अत्यधिक गर्म हो जाने की वजह से उसमें आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी को भी बुलाना पड़ा.
ऑटो से कूदकर सवारियों ने किसी तरह बचाई जान
दरअसल, ये घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के बम्बा बाईपास की है. इसी थाना क्षेत्र के मौहल्ला हबीबगंज निवासी इमरान ऑटो चालक है. उसके ऑटो संख्या यूपी 83 एटी 9403 में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई. जिस समय आग लगी ऑटो में कई सवारियां बैठी थीं. आग की लपटें देख सवारियों में अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह कूदकर सवारियों ने अपनी जान बचाई. आग बुझाने के प्रयास में ऑटो चालक का पैर जल गया. बताया जा रहा है कि ऑटो की अगली सीट पर बैठी एक महिला यात्री भी मामूली रूप से झुलसी है. हालांकि वह महिला कौन थी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर, मथुरा में मिला साउथ अफ्रीका का स्ट्रेन
आग की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की एक छोटी गाड़ी ने आग को बुझाया. आग की इस घटना में ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी यह साफ नहीं हो सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इंजन के अत्यधिक गर्म होने की वजह से यह आग लगी है.