फिरोजाबादः अगर आप पेशे से किसान हैं और आलू,गेंहू ,बाजरा और धान की परम्परागत खेती आपके लिए फायदेमंद नहीं हो रही है तो आप इस बार लहसुन की खेती कर अपनी आय दो गुनी कर सकते हैं.
फिरोजाबाद का उद्यान विभाग इस खेती को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रहा है. इसकी खेती के लिए किसान उद्यान विभाग से मुफ्त बीज ले सकते हैं.
इस बार जिले में 200 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में लहसुन की फसल का लक्ष्य रखा गया है. बीते वर्ष 50 हेक्टेयर जमीन पर लहसुन की फसल हुई थी.
उद्यान विभाग राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कई फसलों पर सब्सिडी भी दे रहा है. इसका लाभ किसान उठा सकते हैं.
इस बार उद्यान विभाग का फोकस लहसुन की खेती को बढ़ावा देने पर है. अभी तक जिले की जसराना तहसील में ही इसकी खेती होती थी. अब पूरे जनपद में इसे बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले, किसकी बात कर रहे हैं, कौन हैं राजा भइया...पढ़िए पूरी खबर
जिला उद्यान अधिकारी संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को निःशुल्क बीज दिए जा रहे हैं.
ज्यादा से ज़्यादा किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है. किसानों को 12 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी शासन की ओर से निर्धारित की गई है लेकिन इसके बदले में किसानों को एक कुंतल बीज दिया जा रहा है. सरकार की इस योजना से किसान भी उत्साहित है.
नारखी इलाके के किसान रंजीत सिंह का कहना है कि वैसे तो वह मिर्च की खेती करते हैं लेकिन इस बार कुछ लहसुन भी बोएंगे.अच्छा मुनाफा मिलने पर अगले साल से इसे ज्यादा भाग में बोया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप