फिरोजाबाद: जिले में 25 सितंबर को जुगनू पाठक नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस घटना के मुख्य अभियुक्त अंशू यादव को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. अंशू यादव जुगनू पाठक का दोस्त था. घटना के समय जुगनू की बाइक पर ही बैठा था. घटना के पीछे लेन-देन का विवाद सामने आया है.
बता दें कि 25 सितंबर की रात को दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर में जुगनू पाठक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना उस वक्त हुई जब जुगनू पाठक अपने दोस्त अंशू यादव को बाइक पर बैठाकर कहीं से ला रहा था तभी रास्ते में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली पीछे से मारी गई थी, लिहाजा हत्या का संदेह पीछे बैठे जुगनू के दोस्त अंशू यादव पर था. मृतक के पिता जीतू यादव ने अंशू के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का केस भी दर्ज कराया था.
इस मामले में पुलिस पर घटना के खुलासे का दवाब था. मृतक का ब्राह्मण समाज का होने के कारण ब्राह्मण समाज ने आंदोलन कर पुलिस को बड़े आंदोलन की धमकी भी दी थी. इस मामले को राजनीति रंग भी दिया जा रहा था. बीएसपी के बड़े नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने भी अपने टूण्डला दौरे पर इस घटना का जिक्र करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया था.
इधर पुलिस को बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी, जब अंशू यादव को महावीर नगर से अरेस्ट कर लिया गया. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि अंशू पर 25 हजार का इनाम था. इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है. घटना के पीछे लेन-देन का विवाद है.