ETV Bharat / state

इस जिले में नहीं होगी ऑक्सीजन की कोई किल्लत, प्रशासन ने दिए यह आदेश

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 12:09 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद में अस्पतालों को बगैर किसी समस्या के ऑक्सीजन मिलती रहे, इसके लिये जिला प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं. जिले में 6 एजेंसियां उद्योगों को ऑक्सीजन सप्लाई करती हैं और इनकी क्षमता 1200 सिलेंडर प्रतिदिन की है.

फिरोजाबाद में ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई.
फिरोजाबाद में ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई.

फिरोजाबाद: देश भर में ऑक्सीजन की कमी से कई अस्पताल जूझ रहे हैं. ऐसे में फिरोजाबाद वासियों के लिए राहत की खबर है. यहां फिलहाल ऑक्सीजन सप्लाई के लिए कोई संकट नहीं है. डीएम के आदेश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली कंपनियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं. इंडस्ट्रीज को मिलने वाली ऑक्सीजन गैस की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है. अस्पतालों को बगैर किसी समस्या के ऑक्सीजन मिलती रहे, इसके चलते जिला प्रशासन ने यह ठोस कदम उठाया है.

फिरोजाबाद में ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई.

प्रशासन की अच्छी पहल

जिले में 6 एजेंसियां ऐसी हैं, जो उद्योगों को ऑक्सीजन की सप्लाई करती हैं. इन एजेंसियों की क्षमता 12 सौ सिलेंडर प्रतिदिन की है. फिरोजाबाद में 400, अरोरा गैस में 100, ऋषि एन्ड कंपनी में 100, विष्णु गैस एजेंसी में 200, प्रेम एयर प्रोडक्ट में 200 और अमित एन्टरप्राइजेज में 200 सिलेंडर गैस का उत्पादन प्रतिदिन होता है. एक सिलेंडर में सात से 10 घनमीटर गैस आती है. जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इनके व्यावसायिक सप्लाई पर रोक लगा दी है. सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्र जारी कर इन फर्मों को हिदायत दी है कि जितनी ऑक्सीजन अस्पतालों में खर्च हो जाती है, उतनी गैस का हर समय स्टॉक रखा जाये. 24 घंटे के अंदर ही स्टॉक को पूरा कर लिया जाये.

उत्पादन प्रभावित होने की आशंका

इंडस्ट्री को ऑक्सीजन गैस की सप्लाई न मिलने से उद्योग धंधे तो प्रभावित होंगे ही, लेकिन मरीजों की जान बचाने के लिए जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल के रूप में इसे देखा जा रहा है. इधर ऑक्सीजन गैस के प्लांट संचालकों का कहना है कि उन्हें कच्चे माल की सप्लाई नहीं मिल पा रही है, जिससे आने वाले कुछ समय में उत्पादन भी प्रभावित हो सकता है.

पढ़ें-एसडीएम ने मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपनाया यह तरीका

फिरोजाबाद: देश भर में ऑक्सीजन की कमी से कई अस्पताल जूझ रहे हैं. ऐसे में फिरोजाबाद वासियों के लिए राहत की खबर है. यहां फिलहाल ऑक्सीजन सप्लाई के लिए कोई संकट नहीं है. डीएम के आदेश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली कंपनियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं. इंडस्ट्रीज को मिलने वाली ऑक्सीजन गैस की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है. अस्पतालों को बगैर किसी समस्या के ऑक्सीजन मिलती रहे, इसके चलते जिला प्रशासन ने यह ठोस कदम उठाया है.

फिरोजाबाद में ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई.

प्रशासन की अच्छी पहल

जिले में 6 एजेंसियां ऐसी हैं, जो उद्योगों को ऑक्सीजन की सप्लाई करती हैं. इन एजेंसियों की क्षमता 12 सौ सिलेंडर प्रतिदिन की है. फिरोजाबाद में 400, अरोरा गैस में 100, ऋषि एन्ड कंपनी में 100, विष्णु गैस एजेंसी में 200, प्रेम एयर प्रोडक्ट में 200 और अमित एन्टरप्राइजेज में 200 सिलेंडर गैस का उत्पादन प्रतिदिन होता है. एक सिलेंडर में सात से 10 घनमीटर गैस आती है. जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इनके व्यावसायिक सप्लाई पर रोक लगा दी है. सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्र जारी कर इन फर्मों को हिदायत दी है कि जितनी ऑक्सीजन अस्पतालों में खर्च हो जाती है, उतनी गैस का हर समय स्टॉक रखा जाये. 24 घंटे के अंदर ही स्टॉक को पूरा कर लिया जाये.

उत्पादन प्रभावित होने की आशंका

इंडस्ट्री को ऑक्सीजन गैस की सप्लाई न मिलने से उद्योग धंधे तो प्रभावित होंगे ही, लेकिन मरीजों की जान बचाने के लिए जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल के रूप में इसे देखा जा रहा है. इधर ऑक्सीजन गैस के प्लांट संचालकों का कहना है कि उन्हें कच्चे माल की सप्लाई नहीं मिल पा रही है, जिससे आने वाले कुछ समय में उत्पादन भी प्रभावित हो सकता है.

पढ़ें-एसडीएम ने मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपनाया यह तरीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.