फिरोजाबाद: जिले के नारखी थाना क्षेत्र में मारपीट के एक आरोपी को पकड़कर थाने ले जा रहे एक सिपाही पर आरोपी ने हमला बोल दिया. उसने दांतो से सिपाही की नाक और कान पर काटकर चोट पहुंचाई और भाग गया. हालांकि बाद में साथी पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया. घायल सिपाही का अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है.
सिपाही का कान काटकर भागा आरोपी
घटना नारखी थाना क्षेत्र के गांव नगला राम कुंवरी की है. घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार की शाम गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. विवाद की जानकारी होने पर दो सिपाही मोटरसाइकिल से गांव पहुंचे और टिल्लू नामक एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए. पुलिस के जवान आरोपी टिल्लू को बाइक पर बिठाकर थाने ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में आरोपी ने सिपाही संदीप पर हमला बोल दिया. उसने पहले दांतो से सिपाही का कान काटा और फिर नाक पर हमला कर भागने की कोशिश की. हालांकि दूसरे सिपाही ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले गए.
इसे भी पढ़ें-गोंडा: पुलिस टीम पर व्यापारियों ने किया हमला, मुकदमा दर्ज
सीओ टूण्डला अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी टिल्लू को पकड़ लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. घायल सिपाही का अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है.