ETV Bharat / state

फिरोजाबाद के 85 सरकारी स्कूल होंगे ध्वस्त, ये है वजह - 85 सरकारी स्कूल होंगे ध्वस्त

फिरोजाबाद के 85 सरकारी विद्यालयों को धवस्त किया जाएगा. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 140 विद्यालयों की रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारियों की संस्तुति के बाद कमेटी को सौंपी थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

Etv Bharat
85 सरकारी स्कूल होंगे ध्वस्त
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 12:01 PM IST

फिरोजाबादः जनपद के 85 सरकारी विद्यालयों का जल्द ही ध्वस्त कर दिया जायेगा. ये विद्यालय ऐसे हैं, जो काफी जर्जर हालत में हैं. इन जर्जर विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई खतरे से खाली नहीं है. तकनीक कमेटी की रिपोर्ट के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों के ध्वस्तीकरण का फैसला किया है.

जानकारी देतीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने बताया कि जर्जर विद्यालयों के संबंध में शासन स्तर पर एक कमेटी बनी है. इसमें लोक निर्माण विभाग और लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियर भी शामिल हैं. खंड शिक्षा अधिकारी जिन विद्यालयों की जांच कराने की संस्तुति करता है, ऐसे विद्यालयों को तकनीकी कमेटी के सामने पेश किया जाता है. इसके बाद कमेटी जो फैसला करती है, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाती है.

बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों की संस्तुति की बाद 140 विद्यालयों का मामला तकनीकी कमेटी के सामने पेश किया गया था. इनमें से 85 विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का फैसला हुआ है, जबकि अन्य विद्यालयों की मरम्मत करायी जायेगी.

गौरतलब है कि फिरोजाबाद के नारखी इलाके में पिछले दिनों एक विद्यालय का प्लास्टर गिर गया था. हालांकि प्लास्टर जब गिरा तब कोई भी स्टूडेंट क्लास में मौजूद नहीं था. अगर कोई स्टूडेंट क्लास में होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. ऐसी एक-दो घटनाओं के सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के जर्जर हो चुके 85 विद्यालयों को ध्वस्त कराने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ेंः Reality Check: औरैया में भेष बदलकर निकलीं एसपी, पुलिस को दी फर्जी लूट की सूचना, फिर हुआ ये

फिरोजाबादः जनपद के 85 सरकारी विद्यालयों का जल्द ही ध्वस्त कर दिया जायेगा. ये विद्यालय ऐसे हैं, जो काफी जर्जर हालत में हैं. इन जर्जर विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई खतरे से खाली नहीं है. तकनीक कमेटी की रिपोर्ट के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों के ध्वस्तीकरण का फैसला किया है.

जानकारी देतीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने बताया कि जर्जर विद्यालयों के संबंध में शासन स्तर पर एक कमेटी बनी है. इसमें लोक निर्माण विभाग और लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियर भी शामिल हैं. खंड शिक्षा अधिकारी जिन विद्यालयों की जांच कराने की संस्तुति करता है, ऐसे विद्यालयों को तकनीकी कमेटी के सामने पेश किया जाता है. इसके बाद कमेटी जो फैसला करती है, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाती है.

बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों की संस्तुति की बाद 140 विद्यालयों का मामला तकनीकी कमेटी के सामने पेश किया गया था. इनमें से 85 विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का फैसला हुआ है, जबकि अन्य विद्यालयों की मरम्मत करायी जायेगी.

गौरतलब है कि फिरोजाबाद के नारखी इलाके में पिछले दिनों एक विद्यालय का प्लास्टर गिर गया था. हालांकि प्लास्टर जब गिरा तब कोई भी स्टूडेंट क्लास में मौजूद नहीं था. अगर कोई स्टूडेंट क्लास में होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. ऐसी एक-दो घटनाओं के सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के जर्जर हो चुके 85 विद्यालयों को ध्वस्त कराने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ेंः Reality Check: औरैया में भेष बदलकर निकलीं एसपी, पुलिस को दी फर्जी लूट की सूचना, फिर हुआ ये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.