ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: खलिहान में आग लगने से 5 बीघा फसल जलकर हुई राख

यूपी के फिरोजाबाद में आग लगने से किसान की पांच बीघे की काट कर रखी गई फसल जलकर राख हो गई. किसान ने बीते शनिवार को ही फसल काटकर खलिहान में रखी थी.

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:27 AM IST

5 बीघा फसल जलकर हुई राख
5 बीघा फसल जलकर हुई राख

फिरोजाबाद: जिले में इन दिनों खूब आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां रात में एक किसान के खेत में आग लग गई, जिसके कारण एक किसान की 5 बीघा फसल जलकर राख हो गई. किसान ने बीते दिन ही अपनी फसल काट कर उसे खलिहान में रखा था. हालांकि अभी आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है.

पांच बीघा फसल जलकर हुई राख

खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला जयकिशन निवासी धर्मेंद्र पुत्र भूरी सिंह ने शनिवार को ही अपनी 5 बीघा गेहूं की फसल को काटकर खलिहान में रखा था. रात में करीब ढाई बजे अचानक उसमें किसी तरह आग लग गई. खलिहान से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठता देख लोगों ने किसान भूरी सिंह को आग की जानकारी दी. इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी और आग पर काबू का प्रयास किया. साथ ही तुरंत इस घटना की दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. वहीं जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें- पकी खड़ी गेहूं की हजारों बीघा फसल राख

पहली नहीं है घटना

जिले में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुई आगजनी की घटनाओं में करीब 20 से ज्यादा किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो चुकी है.

फिरोजाबाद: जिले में इन दिनों खूब आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां रात में एक किसान के खेत में आग लग गई, जिसके कारण एक किसान की 5 बीघा फसल जलकर राख हो गई. किसान ने बीते दिन ही अपनी फसल काट कर उसे खलिहान में रखा था. हालांकि अभी आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है.

पांच बीघा फसल जलकर हुई राख

खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला जयकिशन निवासी धर्मेंद्र पुत्र भूरी सिंह ने शनिवार को ही अपनी 5 बीघा गेहूं की फसल को काटकर खलिहान में रखा था. रात में करीब ढाई बजे अचानक उसमें किसी तरह आग लग गई. खलिहान से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठता देख लोगों ने किसान भूरी सिंह को आग की जानकारी दी. इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी और आग पर काबू का प्रयास किया. साथ ही तुरंत इस घटना की दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. वहीं जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें- पकी खड़ी गेहूं की हजारों बीघा फसल राख

पहली नहीं है घटना

जिले में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुई आगजनी की घटनाओं में करीब 20 से ज्यादा किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.