ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: 40 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार - फिरोजाबाद में अवैध शराब बरामद

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने 40 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
40 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद.
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 4:47 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 40 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. चेकिंग के दौरान चालक ने पुलिस पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की और बैरियर तोड़ दिया. अवैध शराब हरियाणा से बिहार लाई जा रही थी. मामला जिले के उत्तर थाना क्षेत्र का मामला.

  • पुलिस ने बरामद की 40 लाख रुपये की अवैध शराब
  • चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
  • हरियाणा से बिहार जा रहा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार ट्रक में लदे पशु चारे में शराब छिपाकर रखी गई थी. उत्तर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दौलतपुर गांव के पास से अवैध शराब से लदे ट्रक को जब्त किया है. साथ ही आरोपी चालक और परिचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी सिटी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शराब की तस्करी कर हरियाणा से कहीं बाहर ले जाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने यूपी 44 टी 8952 नबंर की ट्रक को रोकने की कोशिश की तो चालक ने ट्रक को पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन बैरियर टूट जाने के कारण ट्रक आगे नहीं जा सका. पुलिस ने ट्रक से 494 बेटी शराब बरामद की है.

एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया करीब 40 लाख रुपये की शराब बरामद की गई है. ट्रक चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक हरियाणा के फतेहाबाद जिले का निवासी बताया जा रहा है.

पहले भी बरामद हो चुकी है अवैध शराब
13 जुलाई 2020 को थाना खैरगढ़ पुलिस एवं एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर खैरगढ़ के शेखुपुरा गांव से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया था. जिसकी कीमत लाखों रुपये में थी. पुलिस ने एक बाइक और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जबकि एक आरोपी फरार हो गया था.

फिरोजाबाद: जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 40 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. चेकिंग के दौरान चालक ने पुलिस पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की और बैरियर तोड़ दिया. अवैध शराब हरियाणा से बिहार लाई जा रही थी. मामला जिले के उत्तर थाना क्षेत्र का मामला.

  • पुलिस ने बरामद की 40 लाख रुपये की अवैध शराब
  • चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
  • हरियाणा से बिहार जा रहा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार ट्रक में लदे पशु चारे में शराब छिपाकर रखी गई थी. उत्तर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दौलतपुर गांव के पास से अवैध शराब से लदे ट्रक को जब्त किया है. साथ ही आरोपी चालक और परिचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी सिटी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शराब की तस्करी कर हरियाणा से कहीं बाहर ले जाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने यूपी 44 टी 8952 नबंर की ट्रक को रोकने की कोशिश की तो चालक ने ट्रक को पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन बैरियर टूट जाने के कारण ट्रक आगे नहीं जा सका. पुलिस ने ट्रक से 494 बेटी शराब बरामद की है.

एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया करीब 40 लाख रुपये की शराब बरामद की गई है. ट्रक चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक हरियाणा के फतेहाबाद जिले का निवासी बताया जा रहा है.

पहले भी बरामद हो चुकी है अवैध शराब
13 जुलाई 2020 को थाना खैरगढ़ पुलिस एवं एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर खैरगढ़ के शेखुपुरा गांव से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया था. जिसकी कीमत लाखों रुपये में थी. पुलिस ने एक बाइक और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जबकि एक आरोपी फरार हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.