फिरोजाबाद: जिले की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने साल 2015 में एक व्यक्ति का अपहरण और उसकी हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने परिवार के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गया था. हालांकि कई बार यह शिकोहाबाद भी आया. लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका.
शिकोहाबाद के क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि साल 2015 में अंशुल उर्फ रिंकू नाम के एक व्यक्ति की किडनैपिंग के बाद गला घोट कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो इसमें कुछ नाम प्रकाश में आए.
इन नामों में एक नाम नाजिम उर्फ बबलू उर्फ साहिल पुत्र सलीम उर्फ सुखराम निवासी कृष्णा नगर शिकोहाबाद का भी था. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी किए, लेकिन वह नहीं मिला. बाद में आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया.
इसे भी पढ़े-लुटेरों का गैंग ऑपरेट कर रहा था एक बर्खास्त सिपाही, गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी की लगातार तलाश जारी थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी शिकोहाबाद आया हुआ है. मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अंशुल की हत्या में शामिल था.
आरोपी ने बताया कि पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा था. उस विवाद में वह और उसके कई साथियों ने अंशुल की हत्या की थी. घटना के बाद वह परिवार के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गया था. किसी काम से फिलहाल वह शिकोहाबाद आया था. सीओ ने बताया कि इस मामले में सात लोगों को नामजद किया गया था. इसमें से चार को उम्र कैद की सजा भी हो चुकी है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप