फिरोजाबादः पुलिस के मुताबिक पलक झपकते ही यह वाहन चोर/लुटेरे वाहनों को गायब कर देते थे. फिर उन्हें महज चार हजार रुपये में किसी कबाड़ी या फिर मैकेनिक की दुकान पर बेच देते थे. पकड़ा गया वाहन चोर गिरोह अंतर्जनपदीय है. जिसने फिरोजाबाद के साथ-साथ एटा और आगरा से भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. चोरी के जो वाहन बरामद हुए हैं. उनमें से पांच वाहनों को कनेक्ट कर लिया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर जिले में वाहन चोरों और लुटेरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में थाना रसूलपुर और मक्खनपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्त काफी शातिर हैं जो राहगीर को अकेला देखकर उसकी बाइक को लूट लेते हैं. विरोध करने पर उसे तमंचा दिखाकर डरा धमका भी देते का भी देते हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अभियुक्तों के संपर्क कबाड़ियों से होते हैं. नए वाहनों को भी यह कबड़ियों को बेच देते थे और महज 4 से 5 हजार रुपये में ही इन वाहनों को कबाड़ियों द्वारा खरीदा जाता था. इसके अलावा कुछ वाहनों को मैकेनिक को भी बेचे गए थे. जो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं. उनमें तीन कबाड़ी भी शामिल हैं और एक मैकेनिक शामिल है.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी के मकसद से बना रहे थे अवैध हथियार, दो गिरफ्तार
थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा पांच अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 वाहन और मक्खनपुर थाना पुलिस द्वारा 17 अभियुक्त गिरफ्तार किया है. मक्खनपुर पुलिस द्वारा जिन अभियुक्तों को पकड़ा गया है. उनमें इमरान, अनीस, और जीशान जो कि फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. यह कबाड़ी हैं, इनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई हैं. जोधा सिंह जो कि नगला शादी जसराना थाना क्षेत्र का रहने वाला है और बाइक रिपेयर का काम करता है. इसके कब्जे से भी बाइक बरामद हुई हैं.