फतेहपुरः कोविड-19 से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. सिर्फ जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है, आमजन को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, कुछ लोगों द्वारा इसका उल्लंघन किया जा रहा है, जिस पर पुलिस बेहद सख्त है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
यमराज सड़क पर
कोरोना फाईटर्स के रूप में जंग लड़ रहे पुलिस बल द्वारा गुरुवार को तीन व्यक्तियों को साथ में लिया गया जो यमराज, चित्रगुप्त और कोरोना का अभिनय कर रहे थे. पुलिस की इस अनोखी पहल की सभी ने सराहना की. यमराज माइक के माध्यम से अनाउंस कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे थे.
कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन जरूरी
यमराज ने बताया कि हम लोग कोरोना को पकड़ने निकले हैं और पकड़े हुए हैं. साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. कोरोना को हम स्वयं लेने आए हुए हैं लेकिन इस दौरान लोगों को लॉकडाउन का पालन करना होगा, यदि लोग अपने घरों से निकले तो फिर हम कुछ नहीं कर पाएंगे.