फतेहपुर: लोकसभा चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश में हो रही हत्या की घटनाओं और महिलाओं की असुरक्षा को लेकर यादव महासभा ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की. साथ ही प्रदेश में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाय.
- यादव महासभा प्रदेश में कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त बताया.
- कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से यादव जाति के लोगों की हत्या हो रही है.
- महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं.
- आगरा में यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या पर सरकार को घेरा.
- दरवेश यादव के परिजनों को 50 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी की मांग की.
उत्तर प्रदेश में कानून -व्यवस्था सरकार के नियंत्रण में नहीं है.पत्रकारों पर हमले हो रहें हैं .आये दिन हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई है. हम जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर मौजूदा सरकार को बर्खास्त किया जाय और राष्ट्रपति शासन लागू किया जाय.राजेश यादव,अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा