फतेहपुर: जिले के असोथर थाना क्षेत्र में एक महिला की निचली गंगा नहर में डूबकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने जब महिला को देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उनके द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
असोथर थाना क्षेत्र में आने वाले बैरहणा गांव की रहने वाली एक महिला सुबह के समय असोथर-थरियांव मार्ग पर स्थित खेतों की तरफ गई थी. अचानक तबीयत खराब होने पर वह निचली गंगा नहर में गिर गई. नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकी, जिसके चलते वह नहर में डूब गई. स्थानीय लोगों में से किसी ने देखा तो शोर मचाते हुए भागा और गांव में सूचना दी. इसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से महिला को ढूंढकर बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वहीं नहर में डूबने से महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक महिला को मिर्गी के दौरे पड़ते थे. एक वर्ष पहले वह अपनी इसी बीमारी के चलते आग में जलकर झुलस गई थी, जिस कारण वह अत्यंत परेशान रहती थी.