फतेहपुर : जिले में दहेज हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया आरोप यह भी है कि मिट्टी का तेल डालकर जलाए जाने के पहले उसके मुंह में तेजाब डाला गया, जिससे उसकी जीभ और मुंह पूरी तरह से जल गया. जिले के सुलतानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफोई गांव में हुई इस घटना में पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.
कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के फतेहशाहपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद यासीन ने अपनी 25 वर्षीय पुत्री महनूर बानो का निकाह 2 माह पहले फतेहपुर जनपद के सुलतानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफोई गांव के रहने वाले रुखसार अहमद पुत्र मोहम्मद शरीफ के साथ हुआ था. बताया जा रहा है कि निकाह होने के कुछ दिन बाद ही रुखसार के ससुरालीजनों ने दहेज में चार लाख रुपये की मांग शुरू कर दी.
नई नवेली बहू ने अपने पिता आर्थिक हालत को देखते हुए जब रुपये लाने से इनकार कर दिया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज की मांग न पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गई और ससुरालीजनों ने उसके मुंह में तेजाब तक डाल दिया. ससुराल वालों का जब इतने से मन नहीं भरा तो महनूर बानो के केरोसिन का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया.
गंभीर रूप से झुलसने के कारण महनूर की मौत हो गई. बेटी की मौत का गम उठाए महनूर के पिता ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए सुलतानपुर घोष थाने पहुंचे. आरोप है कि थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और मृतका के पिता को वापस भेज दिया गया. इसके बाद पीड़ित पिता द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक से फरियाद लगाए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
इसे भी पढ़ें- MURDER : दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, इस तरह रची थी साजिश
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उनका कहना था कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.