फतेहपुर: जनपद में यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से तटीय गांवों के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इतना ही नहीं यमुना नदी में आई बाढ़ के चलते जिले में यमुना की सहायक नदियां नोन और ससुर खदेरी नदी उल्टी दिशा में बहने लगी हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है.
असोथर, विजयीपुर, बहुआ और अमौली विकास खंड के गांव बाढ़ के पानी से सबसे ज्यादा प्रभवित हुए हैं. इन ब्लॉकों के लगभग 40 गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. खेतों में बाढ़ का पानी भर जाने से यहां के किसानों की खासकर तिल की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.
- गांव के रास्तों में चार-चार फिट तक पानी भर जाने के चलते लोगों को गांव से निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
- यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.
- प्रशासन द्वारा तटीय इलाकों में स्थापित की गई बाढ़ चौकियों पर 24 घण्टे कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है.
ग्रामीण सोहनलाल ने बताया कि यमुना नदी में जलस्तर बड़ जाने से गांव से निकलना मुश्किल हो गया है. कुछ लोग गांव छोड़ रहे हैं. आने-जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं.