फतेहपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के घोशियाना मोहल्ले में कुछ दबंगों द्वारा असलहों के दम पर जमीन कब्जा करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 10-12 दबंग असलहा लेकर जमीन परिसर के आसपास घूम रहे हैं और जमीन पर जेसीबी चलाकर सामान हटाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस भी उनकी नहीं सुन रही है. इस बाबत कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है.
पुलिस मूकदर्शक बनी रही
जानकारी के अनुसार जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घोशियाना क्षेत्र की बेशकीमती जमीन पर सदर विधायक के गुर्गों ने बीएसपी नेता के सहयोग से खुलेआम असलहों का प्रदर्शन कर जेसीबी लगाकर जमीन पर कब्जा कर लिया. इस दौरान पीड़ित पक्ष की महिलाएं जेसीबी मशीन के सामने लेट गईं. सबसे बड़ी बात यह रही कि यह सब पुलिस की आंखों के सामने होता रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
लोगों में दहशत का माहौल
पीड़ित के परिजनों के मुताबिक साजिश के तहत पुलिस ने तीन दिन पहले ही पीड़ित परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया था. असलहों के दम पर जिस तरीके से दिनदहाड़े घनी आबादी वाले क्षेत्र में दबंगो द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया, उससे शहर के लोगों में दहशत का माहौल है. इन सबके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.
पुश्तैनी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा
पीड़ित ने बताया कि अशलम शेर खान, विधायक विक्रम सिंह के असिस्टेंट अभिषेक शुक्ला और बसपा नेता आरिफ सिद्दीकी मिलकर उनकी जमीन पर जबरन बैनामा करवाकर कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है, जिस पर उनका कब्जा है. पीड़ित नफीस ने बताया कि 2004 से इसका मुकदमा भी अदालत में चल रहा है. पीड़ित ने बताया कि डीएम को फ़ोन किया गया, एडीएम को फोन किया गया, लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई. 100-150 आदमी असलहों के साथ आकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि डीएम-एसपी को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि देख रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.