फतेहपुरः जिले में शातिर साइबर अपराधियों ने एक किसान के खाते से 2.20 लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित का जिले के औंग कस्बे में स्थित बैंक आफ बड़ौदा शाखा में खाता है. घटना के बाद पीड़ित किसान का परिवार सदमे में है.
22 बार की ट्रांजेक्शन
जिले के छिवली गांव के रहने वाले गुरुशरण गांव में ही रहकर खेती करते हैं. गुरुशरण ने गांव के पास में ही स्थित औंग कस्बे में बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में अपना अकाउंट खुलवा रखा था. बीमारी के चलते गुरुशरण पिछले डेढ़ सालों से बैंक नहीं आए थे. रुपयों की जरूरत पड़ने के बाद किसान गुरुशरण मंगलवार को अपने बेटे के साथ औंग कस्बे में स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा पहुंचे. रुपये निकालने के लिए जब उन्होंने चेक भरकर कैशियर को सौंपा तो बैंक कैशियर ने बताया कि उनके खाते में कोई भी धनराशि शेष नहीं है. यह जानकारी होने के बाद परेशान गुरुशरण ने जब बैंक मैनेजर से पूछताछ की तो पता चला कि मैनेजर ने खाते की डिटेल निकालवाई. इससे पता चला कि गुरुशरण के बैंक खाते से 22 बार ट्रांजेक्शन करके 2.20 लाख रुपए अलग-अलग दिनों में निकाले गए हैं. उनके खाते से हर बार 10 हजार रुपये की धनराशि निकालकर, उनकी पूरी जमा पूंजी निकाल ली गई है.
पुलिस जांच में जुटी
मामले में औंग थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि किसान के खाते से रुपये निकाले जाने की तहरीर प्राप्त हुई है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. इस मामले में एफआईआर दर्जकर जल्द ही आरोपियों को बेनकाब किया जाएगा.