फतेहपुर: बोर्ड परीक्षा 2020 हाईटेक सुरक्षा के साथ शुरू हो गई है. मंगलवार की सुबह जिले के 109 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के हिंदी का पेपर आयोजित हुआ. नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के केंद्र पर पहली बार बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों में पेपर का भय था, लेकिन परीक्षा देने के बाद केंद्र के बाहर निकले छात्रों के चेहरे की खुशी के जाहिर कर दिया पेपर अच्छा हुआ है.
छात्रों ने बताया कि पहली बार बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, तो डर लगना स्वभाविक था. वहीं जब प्रश्नपत्र में आसान प्रश्नों को देखकर डर भाग गया. पेपर के लिए जो तैयारी की थी, उसी से सभी प्रश्न आए थे. छात्रों ने ये भी कहा कि कैमरा और माइक के बीच परीक्षा देने से अजीब भय था, लेकिन पेपर अच्छा हुआ. कक्ष में किसी भी प्रकार की तनिक भी नकल नहीं हो रही है.
नकल रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय
जिले में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के 66,525 परीक्षार्थी 109 क्रेंदों पर परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए 327 आंतरिक सचल दस्ते हैं तो वहीं मोटरसाइकिल से 20 दल केंद्रों की भ्रमण कर रहें हैं. सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर से लैस हैं. साथ ही जिला कंट्रोल रूम से ऑनलाइन जुड़े भी हुए हैं. बोर्ड परीक्षा में जिले के कुल 3,584 कर्मी लगे हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज, प्रदेश में 7784 केंद्रों पर 56 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा