ETV Bharat / state

अवैध असलहे के बल पर पड़ोसियों को धमकाया, दो गिरफ्तार - अवैध तमंचा

फतेहपुर में अवैध असलहे के बल पर पड़ोसियों को धमकाने वाले दो दबंगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

illegal weapon
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 4:28 PM IST

फतेहपुर: पुलिस ने अवैध असलहे के बल पर पड़ोसियों को धमकाने वाले दो दबंगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देशी बंदूकक और और एक तमंचा बरामद किया है. असोथर थाना क्षेत्र के सातोजोगा गांव से गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश शिवम सिंह और रीशु सिंह का कुछ दिन पहले अपने पड़ोसी से झगड़ा हुआ था. पड़ोसी से हुए झगड़े में दोनों बदमाशों ने खुलेआम अवैध असलहा लेकर अपने पड़ोसी को धमकाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया था. पुलिस ने 21 वर्षीय शिवम के पास से एक नाली बंदूक और 23 वर्षीय रीशु के पास से अवैध तमंचा बरामद किया है. इनके पास से चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

क्षेत्राधिकारी थरियांव अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई थी. सातोजोगा गांव से गिरफ्तार किए गए इन दोनों बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

फतेहपुर: पुलिस ने अवैध असलहे के बल पर पड़ोसियों को धमकाने वाले दो दबंगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देशी बंदूकक और और एक तमंचा बरामद किया है. असोथर थाना क्षेत्र के सातोजोगा गांव से गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश शिवम सिंह और रीशु सिंह का कुछ दिन पहले अपने पड़ोसी से झगड़ा हुआ था. पड़ोसी से हुए झगड़े में दोनों बदमाशों ने खुलेआम अवैध असलहा लेकर अपने पड़ोसी को धमकाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया था. पुलिस ने 21 वर्षीय शिवम के पास से एक नाली बंदूक और 23 वर्षीय रीशु के पास से अवैध तमंचा बरामद किया है. इनके पास से चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

क्षेत्राधिकारी थरियांव अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई थी. सातोजोगा गांव से गिरफ्तार किए गए इन दोनों बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.