फतेहपुर: मलवा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में किशोर के अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, किशोर के पड़ोसी गांव के रहने वाले दो युवकों ने उसके साथ पहले कुकर्म किया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. दरिंदों ने शव को खेत में स्थित कुए में फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
परिजनों से मांगी थी 20 लाख की फिरौती
मलवा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव का रहने वाला सुनील बाबू नामक व्यक्ति ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. 1 जून को उसका 13 वर्षीय बेटा शिवाकांत घर से बाहर खेलने के लिए निकला था, उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा था. परिजनों ने मलवा थाने में शिवाकांत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके अगले दिन अपहरणकर्ताओं ने फोन करके शिवाकांत को छोड़ने को लेकर, 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इसके बाद पुलिस ने शिवाकांत की गुमशुदगी के मामले को अपहरण में दर्ज कर लिया था.
पड़ोसी गांव पंचभिटा के रहने वाले हैं आरोपी
अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस शिवाकांत का कोई सुराग नहीं लगा पाई. इसी बीच उसका शव शिवपुर और आदमपुर गांव के बीच स्थित एक कुएं से बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने पड़ोसी गांव पंचभिटा के रहने वाले दो आरोपी गोविंद उर्फ रामकिंकर और मुमताज उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, नशे के आदी दोनों आरोपियों ने पहले शिवाकांत का अपहरण किया, फिर कुकर्म करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
सर्विलांस और लोगों से की गई बातचीत के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने कुकर्म करने के इरादे से उसका अपहरण किया था. उसके बाद उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
-सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढे़ं- बहनों के साथ छेड़खानी का भाइयों ने किया विरोध तो दबंगों ने मारी गोली