फतेहपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज इलाके में एक महिला के गले से चेन छीनकर भाग रहे युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में काफी देर तक हंगामा होता रहा.
यह भी पढ़ें : अनियंत्रित होकर पलटी पुलिस जीप, एसओ समेत 6 पुलिसकर्मी घायल
रिश्तेदार की मौत होने पर उसके घर जा रही थी महिला
शहर के आबुनगर इलाके की रहने वाली मीनू नामक महिला अपनी रिश्तेदारी में एक युवक की मौत हो जाने पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर हरिहरगंज जा रही थी. जैसे ही वह बांदा सागर रोड स्थित मिशन हॉस्पिटल के पास पहुंची, उसी समय ई-रिक्शा सवार महिला के गले से मोटरसाइकिल सवार युवक उसकी चेन खींचकर भागने लगा.
लोगों ने पकड़ में आये युवक की जमकर पिटाई की
पीड़ित महिला द्वारा शोर मचाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बाइक सवार दोनों बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया. इसी बीच मौका पाकर एक युवक महिला से छीनी गयी चेन लेकर फरार हो गया जबकि पकड़ में आए युवक की जमकर पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
इस मामले में कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही फरार हुए युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.