फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों को सेल्फी पोस्ट कर उपस्थिति दर्ज करना है. अगर सुबह आठ बजे तक प्रेरणा ऐप पर हाजिरी नहीं लगाई तो उपस्थिति मान्य नहीं होगी. सरकार के इस व्यवस्था के विरोध में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने कहा कि सरकार हमसे शिक्षा कार्य के अलावा माध्यान भोजन और टीकाकरण जैसे कई सारे कार्य करवाती है. ऐसे में प्रतिदिन सुबह आठ बजे स्कूल पहुंचना मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें:- प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन
प्ररेणा ऐप के विरोध में शिक्षक प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. फतेहपुर जिले के नहर कॉलोनी में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने 12 सूत्रीय मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम दिया.
सरकार हम लोगों को शिक्षण कार्य करने कहां देती है. कभी चुनाव, कभी जनगणना, कभी टीकाकरण तो कभी जागरूकता अभियान में लगाया जाता है. ऐसे में शिक्षकों में समय से सेल्फी पोस्ट करना संभव ही नहीं है. सरकार हमें केवल शिक्षक रहने दे हमे प्रेरणा मंजूर नहीं है.
-लालकृष्ण, शिक्षक
हम प्रेरणा एप का विरोध नहीं कर रहे है. हम इसके सिस्टम का विरोध कर रहें हैं. इसमें जो कमियां है, उसको हटा दिया जाय. हमें प्रेरणा से उपस्थिति देने में कोई डर नहीं है, लेकिन हमारी मांगे मान ली जाए. विद्यालयों में संसधानों की व्यवस्था की जाय. हम कैसे सुबह आठ बजे सेल्फी पोस्ट कर पाएंगे.
-शिव सिंह यादव, शिक्षक