फतेहपुर: बाहर से आए मजदूरों का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान लंबी लाइन में लगकर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. वहीं जिला अस्पताल के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इन लोगों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था यहां नहीं की गई थी.
मजदूरों का हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण
जिले में काफी संख्या में प्रवासी मजदूर आए हैं. शासन के निर्देशानुसार सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. बुधवार को जिला अस्पताल के बाहर लंबी कतार देखने को मिली.
सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर सभी मजदूर एक साथ लाइन में पास-पास खड़े नजर आए. जिले में अब तक कुल 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से पांच लोग प्रवासी मजदूर हैं. मजदूरों का इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करना कोरोना वायरस को दावत देना जैसा लग रहा है.