ETV Bharat / state

ETV IMPACT: फतेहपुर सर्राफ हत्या मामले में SO समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुई सर्राफा व्यापारी की हत्या मामले में थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल थरियांव थाना क्षेत्र में रविवार रात सर्राफा व्यापारी के साथ लूट के बाद हत्या कर दी गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

fatehpur latest news
सर्राफ की हत्या के मामले में 6 पुलिसकर्मी निलंबित.
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 6:04 PM IST

फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में रविवार रात सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका असर देखने को मिला है. खबर का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है. इसके अलावा घटना की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. वहीं पुलिस घटना को लेकर जल्द खुलासा करने की बात कह रही है.

fatehpur latest news
सर्राफ की हत्या के मामले में 6 पुलिसकर्मी निलंबित.
दरअसल, थरियांव थाना क्षेत्र के मलांव गांव निवासी सर्राफा व्यवसायी जीतपाल(45) की गांव के समीप ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और सोने-चांदी सहित नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. सूचना पर एसपी प्रशांत वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया.

घटना के कुछ ही घंटों के अंदर ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कार्रवाई करते हुए थरियांव थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह सहित हल्का इंचार्ज, दो पिकेट में तैनात सिपाही और दो पीआरवी के जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही चार टीमें गठित कर वारदात का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है. पुलिस मामले में पुरानी रंजिश, लूट सहित विभिन्न पहलुओं पर तफ्तीश में जुटी है. वहीं एसपी ने जल्द ही वारदात का खुलासा किए जाने का दावा किया है.


इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, लाखों की लूट

जानकारी के अनुसार जीतपाल इससे पहले रायबरेली के लालगंज कस्बे में सर्राफा की दुकान खोली थी. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वहां पर भी सर्राफ के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके भय से वह अपने गांव के पास ही दुकान खोलकर आभूषणों को बनाने-बेचने का काम कर रहा था. परिजनों ने लूट एवं हत्या की बात कही है, जबकि मामले में पुरानी रंजिश होने की बात भी निकलकर सामने आ रही है, जिसके बाद मामला उलझता जा रहा है. हालांकि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है और जल्द ही खुलासे की बात कह रही है.

फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में रविवार रात सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका असर देखने को मिला है. खबर का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है. इसके अलावा घटना की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. वहीं पुलिस घटना को लेकर जल्द खुलासा करने की बात कह रही है.

fatehpur latest news
सर्राफ की हत्या के मामले में 6 पुलिसकर्मी निलंबित.
दरअसल, थरियांव थाना क्षेत्र के मलांव गांव निवासी सर्राफा व्यवसायी जीतपाल(45) की गांव के समीप ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और सोने-चांदी सहित नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. सूचना पर एसपी प्रशांत वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया.

घटना के कुछ ही घंटों के अंदर ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कार्रवाई करते हुए थरियांव थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह सहित हल्का इंचार्ज, दो पिकेट में तैनात सिपाही और दो पीआरवी के जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही चार टीमें गठित कर वारदात का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है. पुलिस मामले में पुरानी रंजिश, लूट सहित विभिन्न पहलुओं पर तफ्तीश में जुटी है. वहीं एसपी ने जल्द ही वारदात का खुलासा किए जाने का दावा किया है.


इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, लाखों की लूट

जानकारी के अनुसार जीतपाल इससे पहले रायबरेली के लालगंज कस्बे में सर्राफा की दुकान खोली थी. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वहां पर भी सर्राफ के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके भय से वह अपने गांव के पास ही दुकान खोलकर आभूषणों को बनाने-बेचने का काम कर रहा था. परिजनों ने लूट एवं हत्या की बात कही है, जबकि मामले में पुरानी रंजिश होने की बात भी निकलकर सामने आ रही है, जिसके बाद मामला उलझता जा रहा है. हालांकि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है और जल्द ही खुलासे की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.