फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में रविवार रात सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका असर देखने को मिला है. खबर का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है. इसके अलावा घटना की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. वहीं पुलिस घटना को लेकर जल्द खुलासा करने की बात कह रही है.
घटना के कुछ ही घंटों के अंदर ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कार्रवाई करते हुए थरियांव थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह सहित हल्का इंचार्ज, दो पिकेट में तैनात सिपाही और दो पीआरवी के जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही चार टीमें गठित कर वारदात का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है. पुलिस मामले में पुरानी रंजिश, लूट सहित विभिन्न पहलुओं पर तफ्तीश में जुटी है. वहीं एसपी ने जल्द ही वारदात का खुलासा किए जाने का दावा किया है.
इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, लाखों की लूट
जानकारी के अनुसार जीतपाल इससे पहले रायबरेली के लालगंज कस्बे में सर्राफा की दुकान खोली थी. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वहां पर भी सर्राफ के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके भय से वह अपने गांव के पास ही दुकान खोलकर आभूषणों को बनाने-बेचने का काम कर रहा था. परिजनों ने लूट एवं हत्या की बात कही है, जबकि मामले में पुरानी रंजिश होने की बात भी निकलकर सामने आ रही है, जिसके बाद मामला उलझता जा रहा है. हालांकि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है और जल्द ही खुलासे की बात कह रही है.