ETV Bharat / state

अजब हैं सियासत के रंग, प्रियंका ने बेले पापड़ तो साध्वी ने फूंका चूल्हा - sadhvi niranjan jyoti

फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के बिंदकी में भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति एक झोपड़ी में चूल्हा फूंकती नजर आईं. इसकी खूब चर्चा हो रही है.

साध्वी निरंजन ज्योति ने चूल्हे पर बनाया खाना.
author img

By

Published : May 3, 2019, 10:11 PM IST

Updated : May 4, 2019, 12:28 AM IST

फतेहपुर : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल के नेता तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. मथुरा में हेमा मालिनी गेहूं काटकर सुर्खियों में बनी रहीं, तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रायबरेली में सांपों से खेलना चर्चा का विषय बना रहा. अब फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के बिंदकी में भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति एक झोपड़ी में चूल्हा फूंकती नजर आईं.

साध्वी निरंजन ज्योति ने चूल्हे पर बनाया खाना.

साध्वी निरंजन ज्योति ने चूल्हे पर बनाया खाना

  • भाजपा प्रत्याशी ने जिले के बिंदकी में रोड के किनारे झोपड़ी में रहने वाले गरीब के घर चूल्हे पर खाना बनाया.
  • साध्वी निरंजन ज्योति ने जिस झोपड़ी में चूल्हे पर खाना बनाया, उन्हीं लोगों से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.
  • वीरू ने बताया कि बुधवार निरंजन ज्योति आई थी और खाना बनाया.
  • मंत्री ने कहा कि कमल पर वोट देना सरकार बनेगी. तो आप लोगों के लिए कुछ करुंगी.

सुशीला कहती हैं कि निरंजन ज्योति ने झोपड़ी हटाकर पक्का मकान देने की बात कहीं, लेकिन कुछ मिलता नहीं है. गरीबों का कौन सुनने वाला है, बस वादें कर के चलीं गईं. बीते शुक्रवार को आईं थी और जनता को दिखावा के लिए खाना बनाके चली गईं.

फतेहपुर : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल के नेता तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. मथुरा में हेमा मालिनी गेहूं काटकर सुर्खियों में बनी रहीं, तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रायबरेली में सांपों से खेलना चर्चा का विषय बना रहा. अब फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के बिंदकी में भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति एक झोपड़ी में चूल्हा फूंकती नजर आईं.

साध्वी निरंजन ज्योति ने चूल्हे पर बनाया खाना.

साध्वी निरंजन ज्योति ने चूल्हे पर बनाया खाना

  • भाजपा प्रत्याशी ने जिले के बिंदकी में रोड के किनारे झोपड़ी में रहने वाले गरीब के घर चूल्हे पर खाना बनाया.
  • साध्वी निरंजन ज्योति ने जिस झोपड़ी में चूल्हे पर खाना बनाया, उन्हीं लोगों से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.
  • वीरू ने बताया कि बुधवार निरंजन ज्योति आई थी और खाना बनाया.
  • मंत्री ने कहा कि कमल पर वोट देना सरकार बनेगी. तो आप लोगों के लिए कुछ करुंगी.

सुशीला कहती हैं कि निरंजन ज्योति ने झोपड़ी हटाकर पक्का मकान देने की बात कहीं, लेकिन कुछ मिलता नहीं है. गरीबों का कौन सुनने वाला है, बस वादें कर के चलीं गईं. बीते शुक्रवार को आईं थी और जनता को दिखावा के लिए खाना बनाके चली गईं.

Intro:फतेहपुर: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी जोरो पर है। जो नेता कभी अपने क्षेत्र में दिखते नही थे अब गरीबों की झोपड़ी में पहुंच खाना बना रहें हैं तो कहीं खेतों में गेहूं की कटाई कर रहें हैं।
कुछ ऐसा ही वाकया फतेहपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया। इन्होंने बिंदकी में रोड के किनारे झोपड़ी में रहने वाले गरीब के घर चूल्हे पर खाना बनाया। जिसकी खूब चर्चा हो रही है लोग कह रहें हैं कि सरकार ने गरीबों घर दिया और उज्ज्वला से गैस सिलेंडर। लेकिन सरकार की पोल तो खुद मंत्री जी ने ही खोल दिया।


Body:मंत्री ने जिस झोपड़ी में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाया उन्ही से ईटीवी भारत ने बात किया। वीरू ने बताया कि कल निरंजन ज्योति आई थी और खाना बनाया और बोली कमल पर वोट देना सरकार बनेगी तो आपलोगों के लिए कुछ करुँगी।
सुशीला ने बताया कि जितने के बाद झांकने तक नहीं आईं। चुनाव है तो वोट मांगने चली ऐन हैं। हमे न कालोनी मिला न गैस।
लुल्ली ने बताया कि कोई गरीबों की नही सुनता चुनाव में वोट मांगने आ गई हम लोग झोपडी में रहते हैं लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते हैं मोदी सरकार में कुछ नही मिला।


Conclusion:पांच साल निरंजन ज्योति सांसद रही मंत्री भी बनी लेकिन इन गरीबो के लिए कुछ नही किया अब पुनः दोबारा सरकार बनने और करने का वादा कर रहीं हैं यह इन लोगों से मजाक के सिवाय कुछ नहीं है। सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को कितना मिला यह स्वयं मंत्री जी ने दिखा दिया।
Last Updated : May 4, 2019, 12:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.