फतेहपुर: जनपद में गुरुवार की देर रात सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही स्कूटी से जा टकराई. स्कूटी पर सवार एक महिला और बाइक सवार एक व्यक्ति की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार सोनू लोधी (20) निवासी भैरमपुर गुरुवार रात को हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था. वह वापस बाइक से अपने गांव भैरमपुर जा रहा था. सोनू के साथ अंशु यादव भी था. हुसैनगंज से फतेहपुर जाते समय रंगबाज ढाबा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक आगे जा रही स्कूटी से जा टकराई. इस दौरान बाइक चालक सोनू लोधी और स्कूटी पर बैठी महिला रामप्यारी (35) निवासी हरसिंहपुर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. जबकि महिला का पति चंद्र प्रकाश और अंशु यादव दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़े-बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, हादसे में महिला की मौत और 9 घायल
ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची. थाना हुसैनगंज प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है. सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुरुवार की रात सड़क हादसे की सूचना मिली कि ट्रक की टक्कर की वजह से बाइक सवार ने ओवरटेक किया, जिससे स्कूटी में टक्कर लग गई और दो लोग ट्रक के पहिये के नीचे आ गए. हुसैनगंज थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है. इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत, डेढ़ साल का बच्चा सड़क पर तड़पता रहा